निर्धन होनहार बच्चे हुए पुरूस्कृत
उदयपुर लेकसिटी लेडिज सर्किल की ओर से बडग़ांव स्थित विद्यानिकेतन उच्च प्राथमिक विद्यालय के गरीब होनहार बच्चों को न केवल पुरूस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया वरन् उन्हें प
उदयपुर लेकसिटी लेडिज सर्किल की ओर से बडग़ांव स्थित विद्यानिकेतन उच्च प्राथमिक विद्यालय के गरीब होनहार बच्चों को न केवल पुरूस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया वरन् उन्हें पठनपाठन सामग्री भी उपलब्ध करायी। क्लब की चेयरपर्सन संगीता गट्टानी ने बताया कि इस अवसर पर सर्किल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सौम्या संजय, राष्ट्रीय सचिव कावेरी अन्नामलाई व राष्ट्रीय समन्वयक अमशा मेहता ने अतिथि के तौर पर मौजूद रहकर बच्चों को प्रशस्ति पत्र एवं पारितोषिक प्रदान सम्मानित किया।
क्लब की प्रचार-प्रसार समन्वयक अंजली हिंगड़ ने बताया कि उदयपुर लेकसिटी राउण्ड टेबल ने इस विद्यालय को गोद लेकर इसका सर्वाङ्क्षगण विकास करने का बीड़ा उठा रखा है। इस अवसर पर क्लब के समस्त सदस्य उपस्थित थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal