सकारात्मकता ही सफल जीवन की कुंजी हे –प्रो॰ राठौड़
2 राज आर & वी रेजीमेन्ट, नवानिया द्वारा आयोजित दस दिवसीय एनसीसी शिविर के छ्ठे दिन महारणा प्रताप कृषी व प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय के उपकुलपति प्रो नरेंद्र सिंह राठौड़ ने एनसीसी केडेट्स को कहा की जीवन में सकारत्मक सोच रखने व कड़ी मेहनत करने से ही जीवन मे बुलंदियों को हासिल किया जा सकता है।
उदयपुर 19 अक्टूबर 2019। 2 राज आर & वी रेजीमेन्ट, नवानिया द्वारा आयोजित दस दिवसीय एनसीसी शिविर के छ्ठे दिन महारणा प्रताप कृषी व प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय के उपकुलपति प्रो नरेंद्र सिंह राठौड़ ने एनसीसी केडेट्स को कहा की जीवन में सकारत्मक सोच रखने व कड़ी मेहनत करने से ही जीवन मे बुलंदियों को हासिल किया जा सकता है।
उन्होने बताया की भारत को यंग इंडिया के नाम से जाना जाने लगा हे क्यों की विश्व के कुल 204 देशों मे भारत ही एक मात्र देश हे जंहा 57% जनसंख्या 30 साल से कम वालों की है। एनसीसी केडेट्स को कहा की आप भाग्यशाली है जो स्कूल व कॉलेज शिक्षा के दौरान आप एक अनुशाषित जीवन जीने की कला भी सीखने को मिल रही है।
लगभग 200 एनसीसी केडेट्स ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 जयंती वर्ष के उपलक्ष्य मे भूपाल्स नोबल विश्व विद्यालय, उदयपुर मेँ आयोजित महात्मा गांधी के जीवन दर्शन पर राष्ट्रीय मल्टी मीडिया प्रदर्शनी मेँ भाग किया।
सांयकालीन सत्र मेँ खेलकुद व कल्चर कार्यकर्मो का आयोजन किया गया। एनसीसी केडेट्स सीनियर व जूनियर डिवीजन के अल्फा, ब्रावों, डेल्टा व चार्ली कंपनियों के बीच खो –खो का मैच हुआ जिसमे जूनियर डिविजन छात्र वर्ग व छात्रा वर्ग मे अल्फा कंपनी प्रथम इसी प्रकार सीनियर डिविजन छात्रा वर्ग में ब्रावों कंपनी प्रथम व अल्फा कंपनी द्वितीय रहे।
शिविर में समूह गान आदि प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमे समूह गान मेँ जूनियर डिविजन छात्र वर्ग मेँ अजय व ग्रुप प्रथम व सचिन व ग्रुप द्वितीय रहे जबकि छात्रा वर्ग मे ऋतु शर्मा व ग्रुप प्रथम व चेतना व ग्रुप द्वितीय रहे। इसी प्रकार सीनियर डिविजन छात्र वर्ग मेँ हिमांशु ग्रुप प्रथम व भारत ग्रुप द्वितीय रहे जबकि छात्रा वर्ग मेँ नेहल व ग्रुप प्रथम तथा जया कंवर व ग्रुप व प्रितेश ग्रुप द्वितीय रहे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal