geetanjali-udaipurtimes

सचिन तेंदुलकर पर डाक टिकट जारी

16 वर्ष और 205 दिन की अल्पायु में 15 नवंबर 1989 को अपने टेस्ट मैंच की शुरूआत करने वाले सचिन तेंदुलकर पर भारतीय डाक विभाग ने दो डाक टिकट का सेट जारी किए है।

 | 

सचिन तेंदुलकर पर डाक टिकट जारी16 वर्ष और 205 दिन की अल्पायु में 15 नवंबर 1989 को अपने टेस्ट मैंच की शुरूआत करने वाले सचिन तेंदुलकर पर भारतीय डाक विभाग ने दो डाक टिकट का सेट जारी किए है।

मेवाड़ फिलेटली सोसायटी के संस्थापक अध्यक्ष विनय भाणावत ने बताया कि उक्त दोनों डाक टिकट सचिन तेंदुलकर के 200वें टेस्ट मैच खेलने के अवसर पर जारी किए। सचिन तेंदुलकर 200 टेस्ट मैच खेलने वाले एक मात्र खिलाड़ी है।

सर डोनाल्ड बै्रडमेन ने यह टिप्पणी करके उनको अविस्मरणीय बधाई दी है कि तेंदुलकर उनको स्वयं  की याद दिलाते है। भाणावत ने बताया कि दोनों डाक टिकट 20-20 रूपये मूल्य वर्ग के है तथा डाक टिकट के अलावा मिनिएचर सीट एवं शीट लेट भी जारी की है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal