geetanjali-udaipurtimes

भारतीय डाक विभाग की डाक जीवन बीमा योजनाएँ

कम प्रीमियम में अधिक सुरक्षा का भरोसेमंद विकल्प
 | 

उदयपुर 9 दिसंबर 2025। डाक विभाग की ओर से डाक जीवन बीमा योजनाओं के रूप में आमजन के लिए सबसे विश्वसनीय, किफायती और लाभकारी बीमा विकल्प उपलब्ध कराया जा रहा है। सरकारी गारंटी, कम प्रीमियम और उच्च बोनस जैसी विशेषताओं के कारण यह योजनाएं आज लोगों की पहली पसंद बनती जा रही हैं।

प्रवर अधीक्षक डाकघर, उदयपुर मंडल ने बताया कि भारतीय डाक विभाग द्वारा संचालित इन योजनाओं का उद्देश्य प्रत्येक नागरिक को आर्थिक स्थिरता और सुरक्षित भविष्य प्रदान करना है। बदलती जीवनशैली और बढ़ती अनिश्चितताओं के दौर में बीमा सुरक्षा, बचत और परिवार के भविष्य की प्लानिंग पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण हो गई हैं। इन्हीं जरूरतों को ध्यान में रखते हुए डाक विभाग ने डाक जीवन बीमा के अंतर्गत विभिन्न लचीली एवं लाभकारी योजनाएँ लागू कर रखी हैं।

उन्होंने आमजन से अपील की है कि वे अपने परिवार की सुरक्षा और भविष्य की वित्तीय स्थिरता हेतु पीएलआई योजनाओं का लाभ अवश्य उठाएँ। डाक विभाग का कहना है कि ये योजनाएँ न केवल वर्तमान को सुरक्षित बनाती हैं, बल्कि परिवार के कल को भी संवारती हैं।

प्रमुख डाक जीवन बीमा योजनाएँ

‘सुरक्षा’ (हॉल लाइफ इंश्योरेंस)

19 से 55 वर्ष तक कोई भी नागरिक 20,000 से 50 लाख रुपये तक का संपूर्ण जीवन बीमा करा सकता है। मृत्यु पर राशि के साथ बोनस तथा 80 वर्ष पर परिपक्वता लाभ इसकी विशेषताएँ हैं।

‘संपूर्ण जीवन’ (एंडोमेंट एश्योरेंस-संतोष)

19 से 55 वर्ष आयु वर्ग के लिए उपलब्ध यह योजना निश्चित समय के बाद बीमा राशि एवं बोनस प्रदान करती है। सुरक्षा और बचत दोनों को एक साथ सुनिश्चित करने में यह योजना लोकप्रिय है।

‘सुमंगल’ (एंटीसिप्टेड एंडोमेंट)

19 से 45 वर्ष आयु वर्ग के लिए उपलब्ध यह मनी-बैक योजना 15 और 20 वर्ष की अवधि में चरणबद्ध लाभ एवं परिपक्वता पर बीमा राशि एवं बोनस प्रदान करती है।

बाल जीवन बीमा (चिल्ड्रन पॉलिसी)

5 से 20 वर्ष तक के बच्चों के लिए उपलब्ध यह योजना माता-पिता के पॉलिसीधारक होने पर लागू होती है। माता-पिता की मृत्यु की स्थिति में शेष प्रीमियम माफ कर दिया जाता है। बीमा राशि सीमा 20,000 से 3 लाख रुपये तक है।

‘यान’ (कन्वर्टिबल हॉल लाइफ)

19 - 50 वर्ष आयु वर्ग के लिए उपलब्ध इस योजना में 5 वर्ष बाद पॉलिसी को एंडोमेंट योजना में परिवर्तित किया जा सकता है।

पीएलआई की प्रमुख विशेषताएँ

  • कम प्रीमियम में अधिक बीमा सुरक्षा
  • सरकारी गारंटी
  • उच्च बोनस दरें
  • सरल एवं पारदर्शी प्रक्रिया
  • देशभर के डाकघरों में आसानी से उपलब्ध
  • ऑनलाइन प्रीमियम भुगतान सुविधा
  • पॉलिसी का आसान ट्रांसफर

#PostalLifeInsurance #PLI #IndiaPost #LowPremiumHighSecurity #UdaipurNews #RajasthanUpdates #UdaipurCity #FinancialSecurity #InsurancePlansIndia #GovernmentGuaranteed

 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal