अधिवेशन में हुआ मंथन, आरक्षण के मुद्दे पर दिखाई एकजुटता


अधिवेशन में हुआ मंथन, आरक्षण के मुद्दे पर दिखाई एकजुटता

ऑल इंडिया पोस्टल एससी-एसटी एम्प्लॉयज वेलफेयर एसोसिएशन का अधिवेशन

 
ऑल इंडिया पोस्टल एससी-एसटी एम्प्लॉइज वेलफेयर एसोसिएशन उदयपुर मंडल

उदयपुर 20 दिसम्बर 2021। ऑल इंडिया पोस्टल एससी-एसटी एम्प्लॉइज वेलफेयर एसोसिएशन उदयपुर मंडल का द्विवार्षिक अधिवेशन रविवार को शास्त्री सर्कल स्थित अलका होटल में आयोजित किया गया । इस मौके पर शिरकत करने वाले राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारियों ने पदोन्नति में आरक्षण के मामले में सरकारी खामियां बताते हुए हक की मांग की है ।

मंडल सचिव मोहनलाल मेघवाल ने दो वर्ष का आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत करते हुए बताया कि आयोजन के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद रघुवीर मीणा, विशिष्ट अतिथि एडीएम ओपी बुनकर, राष्ट्रीय अध्यक्ष जयनारायण गौतम, राष्ट्रीय महासचिव एमके अहिरवार, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग राजवंशी, डूंगरपुर के पोस्टल अधीक्षक केके बुनकर थे। वक्ताओं ने कर्मचारी हितों के साथ ही आरक्षण के मुद्दे पर संवैधानिक अधिकार और सरकारी व्यवस्था में खामियों की बात रखी गई ।

आयोजन में सर्कल सैक्रेटरी आईआर मीणा, परिमंडल अध्यक्ष मुरारी लाल, राष्ट्रीय संगठन सचिव महावीर मीणा, परिमंडल सचिव आरपी मीणा, क्षेत्रीय सचिव जगमोहन मीणा, डूंगरपुर मंडल सचिव रामसिंह मीणा, एमजी दुलेरा आदि की मौजूद थे । 

नई कार्यकारिणी अध्यक्ष रमेशचंद्र निमावत, उपाध्यक्ष रमेश राज, कांति लाल मीणा, अशोक बारुपाल, मुख्य सलाहकार उमेश निमावत, मंडल सचिव मोहनलाल मेघवाल, उपसचिव प्रेम मेघवाल, सहसचिव मांगीलाल बैरवा, अर्चना मीणा, देवकी मीणा, संगठन सचिव विमल मीणा, रवि कुमार मीणा, गेबी लाल, कोषाध्यक्ष भरत कुमार, आशानन्द बैरवा, ऑडिटर जगदीश गमेती, सदस्य मुन्नी राम मीणा, भंवर भील, लेहरी लाल, बाबूलाल खटीक, रोशन मीणा को मनोनीत किया गया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal