झील विकास प्राधिकरण के मुख्यालय हेतु पोस्टकार्ड अभियान


झील विकास प्राधिकरण के मुख्यालय हेतु पोस्टकार्ड अभियान

झील विकास प्राधिकरण का मुख्यालय उदयपुर में खोलने हेतु बार एसोसिएशन, उदयपुर के अधिवक्ताओं ने आज न्यायालय परिसर के मुख्य द्वार पर पोस्टकार्ड अभियान चलाया गया जिसमें अधिवक्ताओं के साथ में जनता को भी जोड़ा गया है तथा इस बाबत् जनता को जानकारी भी दी गई की उक्त मुख्यालय उदयपुर में स्थापित होने पर यहां की झीलों का विकास, संवर्धन एवं संरक्षण हो सकेगा एवं झीले स्वच्छ रहेगी।

 

झील विकास प्राधिकरण का मुख्यालय उदयपुर में खोलने हेतु बार एसोसिएशन, उदयपुर के अधिवक्ताओं ने आज न्यायालय परिसर के मुख्य द्वार पर पोस्टकार्ड अभियान चलाया गया जिसमें अधिवक्ताओं के साथ में जनता को भी जोड़ा गया है तथा इस बाबत् जनता को जानकारी भी दी गई की उक्त मुख्यालय उदयपुर में स्थापित होने पर यहां की झीलों का विकास, संवर्धन एवं संरक्षण हो सकेगा एवं झीले स्वच्छ रहेगी।

बार एसोसिएशन द्वारा पूर्व में भी झीलों के हितों एवं संरक्षण के लिये उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर कर रखी है इस हेतु यह अति आवश्यक है कि झील विकास प्राधिकरण का मुख्यालय अन्यत्र न खोलकर उदयपुर में खोला जावे।

बार एसोसिएशन, उदयपुर के अध्यक्ष प्रवीण खण्डेलवाल एवं महासचिव कैलाश भारद्वाज ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में अधिवक्ताओं के साथ जनता को जोड़ने का प्रयास किया गया इस हेतु पोस्टकार्ड अभियान के तहत 600 से अधिक पोस्टकार्ड अधिवक्ता एवं जनता द्वारा माननीय मुख्य मंत्री राजस्थान सरकार के नाम से लिखकर इस विषय पर गंभीरतापूर्वक विचार कर उक्त प्राधिकरण शिघ्र ही उदयपुर में खोला जावे।

इस अवसर पर बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष हरीश आमेटा,सचिव खुशबू नैणावा, लाईब्रेरी सचिव मनमोहन सिंह चौहान, सहवृृत सदस्य नरपत सिंह चुण्डावत, वन्दना उदावत, हेमेन्द्र सिंह राव, आशुतोषपुरी गोस्वामी, पूर्व अध्यक्ष भरत कुमार जोशी, अधिवक्ता गगन कुमार सनाढ्य, सत्येन्द्र पाल सिंह छाबडा, मनीष शर्मा, रामकृपा शर्मा, महेन्द्र नागदा, चेतनपुरी गोस्वामी, प्रमोदिनी बक्षी, भुमिका चौबीसा, मधुमति व्यास, जगदीश खेरोलिया, गिरजा शंकर मेहता, गोपाल सिंह चौहान, अशोक सिंघवी सहित काफी अधिवक्ता उक्त अभियान में शामिल हुए।

कल दिनांक 06.02.2015 को स्वाईनफ्लु से बचाव के लिए न्यायालय परिसर, उदयपुर में अधिवक्ताओं एवं आम पक्षकार को काढा वितरण का कार्यक्रम रखा गया है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags