geetanjali-udaipurtimes

स्वच्छता की उड़ान पर पोस्टर एवं स्लोगन अन्तर्विद्यालयी प्रतियोगिता आयोजित

इनरव्हील क्लब उदयपुर द्वारा आज भूपालपुरा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक बालिका विद्यालय में शहर के 25 विद्यालयों के 300 बच्चों ने स्वच्छता की उड़ान एवं क्लिनलीनेस ड्राइव नामक पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित की। जिसमें विद्यार्थियों ने स्वच्छता पर एवं सफाई करते जाओं-आगे बढ़ते रहो, पर आकर्षक पोस्टर बनायें एवं सुन्दर

 | 
स्वच्छता की उड़ान पर पोस्टर एवं स्लोगन अन्तर्विद्यालयी प्रतियोगिता आयोजित

इनरव्हील क्लब उदयपुर द्वारा आज भूपालपुरा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक बालिका विद्यालय में शहर के 25 विद्यालयों के 300 बच्चों ने स्वच्छता की उड़ान एवं क्लिनलीनेस ड्राइव नामक पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित की। जिसमें विद्यार्थियों ने स्वच्छता पर एवं सफाई करते जाओं-आगे बढ़ते रहो, पर आकर्षक पोस्टर बनायें एवं सुन्दर स्लोगन लिखें।

क्लब अध्यक्षा शीला तलेसरा ने बताया कि दो समूहों में आयोजित इस प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 8 तक जूनियर ग्रुप में एवं कक्षा 9 से 10 तक के विद्यार्थी सीनियर ग्रुप में रखे गये। पोस्टर प्रतियोगिता में जूनियर ग्रुप में कृष्णा गमेती प्रथम, विजय पालीवाल द्वितीय एवं नितेश राव तृतीय, इसी ग्रुप में स्लोगन प्रतियोगिता में कमलेश पालीवाल प्रथम, मोहित पालीवाल द्वितीय एवं प्रियंका पालीवाल तृतीय रही।

स्वच्छता की उड़ान पर पोस्टर एवं स्लोगन अन्तर्विद्यालयी प्रतियोगिता आयोजित

सचिव देविका सिंघवी ने बताया कि वरिष्ठ ग्रुप में पोस्टर प्रतियोगिता में मीना राजपूत प्रथम, निशा पालीवाल द्वितीय एवं किरण राव तृतीय, स्लोगन प्रतियोगिता में मीठालाल गमेती प्रथम, ललित राव द्वितीय एवं विजय कालबेलिया तृतीय रहे। मेघना पूर्बिया को पोस्टर प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार सहित सभी विजेता बच्चों पुरूस्कृत किया गया गया।

इस अवसर शीला तलेसरा ने बच्चों को स्वच्छता के बारें में बताया कि अपने आस-पास पड़े कचरे को किस प्रकार साफ कर शहर को सुन्दर बनाना चाहिये। इस अवसर पर पोस्टर एवं स्लोगन लिये सभी बच्चों की एक रैली निकाली गई। कार्यक्रम में पूनम लाडिया, बीना सिंघवी, शकुन्तला धाकड़, अरूणा जावरीया ने भी अपने विचार रखें। देविका सिंघवी ने धन्यवाद दिया। इस अवसर पर सुन्दरी छतवानी, कविता बड़जात्या, आशा तलेसरा, सावित्री टाया, नीना मारू, इन्द्रा मुर्डिया, सीता पारीख, कमला जैन सहित अनेक सदस्याएं मौजूद थी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal