द्वितीय सामूहिक विवाह सम्मेलन का पोस्टर विमोचन
लाइफ प्रोग्रेसिव सोसायटी द्वारा आगामी 21 मई को भण्डारी दर्शक मण्डप में अयोजित होने वाले द्वितीय सर्व धर्म सामूहिक विवाह सम्मेलन का आज यहां आयोजित एक बैठक में पोस्टर का विमोचन महिला बाल विकास अधिकारी श्रीमती रश्मि कौशिक द्वारा किया गया।
लाइफ प्रोग्रेसिव सोसायटी द्वारा आगामी 21 मई को भण्डारी दर्शक मण्डप में अयोजित होने वाले द्वितीय सर्व धर्म सामूहिक विवाह सम्मेलन का आज यहां आयोजित एक बैठक में पोस्टर का विमोचन महिला बाल विकास अधिकारी श्रीमती रश्मि कौशिक द्वारा किया गया।
सोसायटी सदर डॉ. खलील अगवानी ने बताया कि बाल विवाह रोकने के लिए गांव-गांव जाकर दौरा किया और लोगो को जागरूक कर बताया कि बाल विवाह करना कानूनी अपराध है और आगे कार्यक्रम के लिए मार्गदर्शन किया।
समाज कल्याण अधिकारी भटनागर से बातचीत हुई और सरकारी अनुदान के बारें में मालूमात हासिल की। भटनागर ने बताया की बी.पी.एल परिवार, विधवा माँ की बेटी और विकलांग दूल्हा दुल्हन को शादी के 6 महीने के अंदर ऑनलाइन फार्म भरने से नियमानुसार अनुदान सरकार देती है। श्रीमती रश्मि कौशिक ने सामूहिक सम्मेलन विवाह के लिए जो नए नियम सरकार द्वारा बनाये है उससे अवगत कराया। समन्वयक सलीम अगवानी और मुस्तफा रजा ने बताया की शादी की तैयारिया जोर शोर से चल रही है और रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए है। समन्वयक बेहजाद खान ने बताया कि पूर्व में घोषित भूखण्डों का लोटरी द्वारा वितरण किया जाएगा। डॉ.खलील अगवानी ने बताया की झालावाड़ और बड़ी सादड़ी में सामूहिक सम्मेलन में चयनित जोड़ों को 31,786 में 500 स्क्वायर फीट का भू खण्ड दिया जाएगा। समन्वयक साईना बानो ने बताया की जल्दी ही शिक्षा के लिए कक्षाये शुरू की जाएगी।इस अवसर पर हाजी सलीम अगवानी, बेहजाद खान, साईना बानो मौजूद थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal