हज और उमराह के अरकान करने के और सम्मूहिक शादी सम्मलेन पोस्टर का विमोचन


हज और उमराह के अरकान करने के और सम्मूहिक शादी सम्मलेन पोस्टर का विमोचन 
 

लाइफ प्रोग्रेसिव सोसाइटी कि और से हज और उमराह अदा करने के आसान अरकान के पोस्टर का विमोचन बोहरा युथ कम्युनिटी हॉल में किया  गया।
 
हज और उमराह के अरकान करने के और सम्मूहिक शादी सम्मलेन पोस्टर का विमोचन
डॉ  फ़िरोज़ा बानो ने सोसाइटी की तारीफ करते हुए बोला कि इस तरह के सामूहिक शादी सम्मलेन से कम खर्च में घर बस जाता है और एक हज जितना  सवाब मिलता है। . 

उदयपुर। लाइफ प्रोग्रेसिव सोसाइटी कि और से हज और उमराह अदा करने के आसान अरकान के पोस्टर का विमोचन बोहरा युथ कम्युनिटी हॉल में किया  गया। प्रोग्राम की शुरुआत मौलाना आस मोहम्मद ने क़ुरान पाक कि तिलावत से किया। 

समारोह के मुख्य अतिथि डॉ फ़िरोज़ा बानो सदस्य हज कमेटी ऑफ़ इंडिया, अंजुमन सदर मुजीब सिद्दीकी, नासिर खान पूर्व पार्षद, सईदा अर्शी वारशी, सईदा इरम नवाज़, हज्जन जन्नत बाई, हाजी जहीरुद्दीन सक्का ने किया। डॉ फ़िरोज़ा बानो ने बताया राजस्थान से मक्का -मदीना में हज का फर्ज़ अदा करने के लिए माह जून से जयपुर से उड़ान भरेगी, डॉ  फ़िरोज़ा ने बताया कि हज  कमेटी ऑफ़ इंडिया ने एक बेहतरीन तरीको से इंतज़ाम किया गया है।   

डॉ  फ़िरोज़ा बानो ने सोसाइटी की तारीफ करते हुए बोला कि इस तरह के सामूहिक शादी सम्मलेन से कम खर्च में घर बस जाता है और एक हज जितना  सवाब मिलता है। . 

डॉ खलील अगवानी ने सोसाइटी के कार्यों का विवरण बताया। 28 जून 2020 को सर्व समाज, सर्व धर्म सम्मूहिक शादी सम्मेलन कि तैयारी चल रही है। जिसके रजिस्ट्रेशन शुरू हो गये है। डॉ अगवानी ने बताया की माह अप्रैल में कुछ नये प्रोग्राम का आगाज़ होने वाला हैं जिसमे शरीयत सलाहकार कमेटी, कर्ज़ा  हसना बैंक, और  महिलाओ के लिये रोज़गार सेंटर, खोले जायँगे।  

इस मोके पर डॉ इशाक खान, डॉ इक़बाल सागर, हाजी मुश्ताक चंचल ने नात पढ़ कर माहौल में जोश पैदा कर दिया। इस मौके पर मौलाना आस मोहम्मद, मौलाना मूतिररेहमान, मौलाना ज़ुलकररहमान, मौलाना रईसुल कादरी, जन चेतना मानव सेवा के क़ुरैश बोहरा, हाजी अब्दुल लतीफ, रईस खान मुस्तफा रज़ा, सलीम रज़ा, हाजी असरार, शमीम बानो, सलीम अगवानी, छोटो खान, ताहिर खान, रफीक शाह, शकील अहमद, अतीक अहमद, रईस खान, सईद खान, अकरम खान, राजू  गाँधी, अनीस खान, हाजी मंज़ूर हुसैन मौजूद थे। 
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal