मरणोपरांत आर एन टी मेडिकल कॉलेज में देहदान


मरणोपरांत आर एन टी मेडिकल कॉलेज में देहदान

जैन सोशल ग्रूप मेन के वरिष्ठ व सक्रिय सदस्य श्रीमान गम्भीर सिंह जी मेहता की धर्मपत्नी श्रीमती शीला जी मेहता का आज मरणोपरांत आर एन टी मेडिकल कॉलेज में देहदान कराया गया।

 
मरणोपरांत आर एन टी मेडिकल कॉलेज में देहदान

जैन सोशल ग्रूप मेन के वरिष्ठ व सक्रिय सदस्य श्रीमान गम्भीर सिंह जी मेहता की धर्मपत्नी श्रीमती शीला जी मेहता का आज मरणोपरांत आर एन टी मेडिकल कॉलेज में देहदान कराया गया।

मरणोपरांत आज शीला जी का नेत्रदान भी कराया गया । शीला जी के माध्यम से कही आदिवासी क्षेत्र के स्कूल में बच्चों की स्टेशनेरी , स्कूल ड्रेस , स्वेटर आदि पिछले कई वर्षों से वितरित किए जा रहे है । इस दौरान उदयपुर के जैन समाज व अन्य संस्थाओ से काफ़ी संख्या में लोग देहदान यात्रा में शामिल हुए जिसमें जैन सोशल ग्रूप मेन के अध्यक्ष श्री हरकलाल जी डुग्गढ़ , जैन सोशल ग्रूप समता के अध्यक्ष श्री कमल कोठारी , जैन सोशल ग्रूप इंटर्नैशनल फ़ेडरेशन के सह सचिव श्री रमेश मेहता व ज़ोन कोऑर्डिनेटर श्री मोहन बोहरा , चेम्बर अव कामर्स के महामंत्री किरण लसोड मेन , बापू बाज़ार जैन संघ के उपाध्यक्ष श्री सुरेन्द्र बाबेल, प्रवीण दक , मेहता एजुकेशन व चेरिटबल ट्रस्ट के श्री सुभाष मेहता ,श्री लक्ष्मण मेहता , श्रमण संघ के अध्यक्ष श्री अंबालाल जी नवलखा , धोप की बाड़ी के अध्यक्ष श्री मनोहर लाल जी नलवाया , श्री गणेश जी डागलिया इत्यादि गणमान्य नागरिक मौजूद थे ।

शीला जी मेहता ने अपने पीछे भला पूरा परिवार छोड़ा है जिनमे उनके पुत्र रमेश, राकेश व पुत्री रेखा-जयंत । सुभाष जी मेहता ने बताया की देहदान एक महान कार्य है जिससे आने वाली पीढ़ी को शिक्षा व अध्ययन में काफ़ी मदद मिलती है, साथ ही सभी को इससे प्रेरणा लेने की माँग करी । यह जानकारी ग्रूप के निवर्तमान मंत्री श्री कमल कोठारी ने प्रदान की ।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags