रोटरी क्लब उदय का पदस्थापना एवं चार्टर दिवस समारोह आयोजित


रोटरी क्लब उदय का पदस्थापना एवं चार्टर दिवस समारोह आयोजित

रोटरी क्लब उदय का वर्ष 2017-18 का पाँचवाँ पदस्थापना समारोह आज होटल रेडिसन ग्रीन में आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि एनडीटीवी न्यूज चैनल के मुख्य संपादक अभिज्ञान प्रकाश, विशिष्ठ अतथि सहायक प्रान्तपाल कविता मोदी व जीएसआर डॉ. सीमा सिंह एवं पदस्थापना अधिकारी पूणे के रोटरी के पूर्व प्रान्तपाल मोहन पलेशा थे।

 
रोटरी क्लब उदय का पदस्थापना एवं चार्टर दिवस समारोह आयोजित

रोटरी क्लब उदय का वर्ष 2017-18 का पाँचवाँ पदस्थापना समारोह आज होटल रेडिसन ग्रीन में आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि एनडीटीवी न्यूज चैनल के मुख्य संपादक अभिज्ञान प्रकाश, विशिष्ठ अतथि सहायक प्रान्तपाल कविता मोदी व जीएसआर डॉ. सीमा सिंह एवं पदस्थापना अधिकारी पूणे के रोटरी के पूर्व प्रान्तपाल मोहन पलेशा थे।

समारोह को संबोधित करते हुए अभिज्ञान प्रकाश ने समारोह को संबोधित किया। पलेशा ने कहा कि जीवन में मिलने वाले संस्कार आजीवन साथ रहते हुए मृत्यु के साथ जाते है। इसलिये बच्चों को इस प्रकार के संस्कार देवें कि वे उनके जीवन को बदलने में सहायक हो। ईश्वर के कार्य में अपनी ओर से सहयोग देना ही रोटरी का कार्य है। जीवन कभी दुबारा नहीं मिलेगी लेकिन इसके बावजूद हमारा बर्ताव सही नहीं होता है।

इन्होेंने ली शपथ- डॉ. सीमासिंह ने नव निर्वाचित कार्यकारिणी के अध्यक्ष राजेश चुघ, सचिव मोहित रामेजा, शालिनी भटनागर,ऋतु वैष्णव, निवर्तमान अध्यक्ष के.सी.दिवाकर, कोषाध्यक्ष भुपेन्द्र रजवानिया,उपाध्यक्ष अरूण जैन, अध्यक्ष निर्वाचित राघव भटनागर, संयुक्त सचिव साक्षी डोडेजा, क्लब सेवा निदेशक दीपेश हिमानानी, न्यू जनरेशन मंजू चुघ, मेंबरशीप निदेशक प्रकाश विधानी, सामुदायिक सेवा निदेशक सुनील खत्री, फाउण्डेशन निदेशक हरीश सिधवानी, पब्लिक ईमेज निदेशक संजय कालरा, वोकेशनल निदेशक हरीश गोगना, विन्स प्रोजेक्ट निदेशक अशोक लिंजरा, लिट्रेसी निदेशक महीप भटनागर, बुलेटिन संपादक दिनेश गोठवाल, सह-संपादक साँझ नरूला, सार्जेन्ट एट आर्म्स गिरीश कालरा एवं ब्लड डोनेशन चेयरमेन नागेन्द्र शर्मा को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी।

जीएसआर डॉ. सीमासिंह ने क्लब में शामिल हुए 12 नये सदस्यों को शपथ दिलाकर क्लब की सदस्यता ग्रहण करायी। डॉ. सीमासिंह ने भी समारोह को संबोधित किया। नव निर्वाचित अध्यक्ष राजेश चुघ ने कहा कि गांव गोद लेकर वहां के सभी विद्यालयों एवं ग्रामीण महिलाओं को साक्षर बनाते हुए रोजगार के साधन उपलब्ध करा कर उस गांव को स्मार्ट विलेज बनाया जाएगा। सितम्बर माह में उत्साह से उत्सव की ओर कार्यक्रम के एक तहत एक गाड़ी को शहर में घुमाकर घरों में बेकार पड़े आइटमों को लेकर उन्हें गांवों में निर्धन बच्चों एवं लोगों को प्रदान कर उनके घर भी उत्साह मनाने का अवसर दिया जाएगा।

इस अवसर पर क्लब की ओर से गोद लिये गये मानमथारा विद्यालय को स्टेशनरी प्रदान की गई। समारोह को सहायक प्रान्तपाल कविता मोदी ने भी संबोधित किया। समारोह में अतिथियों ने क्लब बुलेटिन का विमोचन किया। प्रारम्भ में निवर्तमान अध्यक्ष के.सी.दिवाकर ने अतिथियों का स्वागत किया। ईश वंदना यश भटनागर ने प्रस्तुत की। अंत में आभार मोहित रामेजा ने ज्ञापित किया।

समारोह में सिन्धी समाज के अध्यक्ष प्रतापराय चुघ, प्रभुदास पाहुजा, नक्षत्र तलेसरा, डॉ. अरविन्दरसिंह, विशाल गुप्ता, डॉ. स्वीटी छाबड़ा, ममता धुपिया, नानकराम कस्तुरी, विवेक कटारा, मोहनलाल सुखाडि़या विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जे.पी. शर्मा सहित अनेक अतिथि मोजूद थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ.ऋतु वैष्णव एवं शालिनी भटनागर ने किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags