जैन सोश्यल ग्रुप उमंग का पदस्थापना समारोह आयोजित
जैन सोश्यल ग्रुप उमंग का पदस्थापना समारोह कल समोरबाग में आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि उद्योगपति एंव समाजसेवी राजकुमार सुराणा, विशिष्ठ अतिथि सुनील लुणावत, एवं पदस्थापना अधिकारी जैन सोश्यल ग्रुप इन्टरनेशनल के जोन कोर्डिनेटर एवं उद्योगपति विजेन्द्र बापना थे।
जैन सोश्यल ग्रुप उमंग का पदस्थापना समारोह कल समोरबाग में आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि उद्योगपति एंव समाजसेवी राजकुमार सुराणा, विशिष्ठ अतिथि सुनील लुणावत, एवं पदस्थापना अधिकारी जैन सोश्यल ग्रुप इन्टरनेशनल के जोन कोर्डिनेटर एवं उद्योगपति विजेन्द्र बापना थे।
विजेन्द्र बापना ने उमंग की सत्र 2014-15 नवीन कार्यकारिणी के संस्थापक अध्यक्ष डॅा. सुन्दरलाल दक,अध्यक्ष शरद कारवां, सचिव अभिषेक संचेती, कोषाध्यक्ष अभिषेक पोखरना,संयुक्त सचिव रवि बोर्दिया सहित कार्यकारिणी सदस्यों अजय दक, अविलेश जैन, भूपेन्द्र नागौरी, इन्द्रजीत सिंघवी, मनीष चण्डालिया, मनीष गलुण्डिया, पारस धाकड़,पियूष भन्साली, प्रदीप सोनी, प्रवीण पगारिया, राहुल भण्डारी, धीरेन्द्र मेहता,प्रवीण नवलखा को शपथ दिलायी।
प्रारम्भ में लगातार चार वर्षो तक अध्यक्ष पद संभालने वाले डॅा. सुन्दरलाल दक ने अपने स्वागत उद्बोधन में कहा कि संस्कारयुक्त जैन सोश्यल गुप की आज विश्व में 380 शाखाओं के 70 हजार से अधिक सदस्य है। उन्होनें सभी युवाओं का आव्हान किया कि वे भगवान महावीर के सिद्धान्त जीओ और जीने दो को जीवन में आत्मसात करें। उन्होनें कहा कि जीवन में ऐसा कोई कार्य नहीं करें जिससे ग्रुप की एकता बाधित हो।
मुख्य अतिथि राजकुमार सुराणा व विशिष्ठ अतिथि सुनील लुणावत ने भी समारोह को संबोधित किया। समारोह में अतिथियों ने ग्रुप के उन सदस्यों का माल्यार्पण कर,शॉल ओढ़ाकर सममानित किया जिन्होंने गत 4 वर्षो में उमंग को नई ऊचांईयों तक ले गये। कार्यक्रम में विजयलक्ष्मी गलुण्डिया,साधना दक एंव ग्रुप ने जेएसजी की प्रार्थना व अविलेश जैन एवं ग्रुप ने नवकार मंत्र की प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम का संचालन विजयलक्ष्मी गलुण्उिया ने किया। विर्तमान सचिव पियूष भन्साली ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। अन्त में सचिव अभिषेक संचेती ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
प्रेस नोट
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal