रोटरी क्लब उदयपुर का पदस्थापना समारोह आयोजित


रोटरी क्लब उदयपुर का पदस्थापना समारोह आयोजित

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गुलाबचन्द कटारिया ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी क्योंकि विभाग के पास 12 हजार करोड़ का बजट है। रोटरी जैसी सवंय सेवी संस्था के सहयोग से सरकार ग्रामीण क्षेत्रों का विकास कर उनकी काया कल्प कर सकती है।

 
रोटरी क्लब उदयपुर का पदस्थापना समारोह आयोजित

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गुलाबचन्द कटारिया ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी क्योंकि विभाग के पास 12 हजार करोड़ का बजट है। रोटरी जैसी सवंय सेवी संस्था के सहयोग से सरकार ग्रामीण क्षेत्रों का विकास कर उनकी काया कल्प कर सकती है। वे रोटरी क्लब उदयपुर के सत्र 2014-15 के क्लब निर्वाचित कार्यकारिणी के पदस्थापना समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।

उन्होनें कहा कि सेवा के माध्यम से जीवन में मिलने वाली सफलता आजीवन अक्षुण्ण रहती है। रोटरी सेवा के जरीये समाज के पिछड़े लोगों को हम अपने समकक्ष लाने का प्रयास करती है। ग्रामीण विकास के मामलों में रोटरी 1 रूपया व्यय करेगी तो सरकार 10 रूपयें का सहयोग करेगी।

उन्होनें कहा कि आगामी 2 वर्षो में ग्रामीण क्षेत्रों की मिनिमम आवश्यकताओं की पूर्ति कर दिखाने का प्रयास किया जाएगा। हाल ही में उन्होनें प्रदेश के करीब साढ़े सोलह हजार गांवों का सर्वे कराकर पता लगवाया है कि उनकी किस प्रकार की आवश्यकता की उन्हें जरूरत है जिसमेें से करीब 4 हजार गांव मूलभूत आवश्यकताओं से काफी नीचे पाये गये। उनका विकास करने का प्रयास किया जाएगा।

कटारिया ने कहा कि आगामी 2 वर्षो में इस प्रकार की व्यवस्था कर दी जाएगी कि प्रदेश की 9177 पंचायतों के बारें में जानकारी मांगने पर मात्र 5 मिनिट के भीतर वह उपलब्ध हो जाए। 2 वर्षो के भीतर प्रदेश की हर पंचायत को शौचालय की कमी से मुक्त कर दिया जाएगा।

शहर में बने प्रदेश स्तर का नेत्र चिकित्सालय-इस अवसर पर समारोह के विशिष्ठ अतिथि मुबंई के उद्योगपति एम.एल.सहलोत ने कहा कि रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा इस वर्ष सेवा भारती चिकित्सालय में खोले जाने वाले नेत्र चिकित्सालय को इस प्रकार की सुविधाओं से सुसज्जित किया जाए कि वह प्रदेश स्तर पर अपनी पहिचान बनाएं। इसके लिए उनकी ओर से हर संभव मदद दी जाएगी।

उन्होनें कहा कि जीवन में नवाचार करने वाला व्यक्ति ही जीवन में सफलता अर्जित कर सकता है। आज भी नेत्रदान की कमी के चलते नेत्रहीनों को नेत्र प्रत्यारोपण नहीं करवा पा रहे है। रोटरी क्लब उदयपुर को इस ओर जागरूकता कार्यक्रम चलाना चाहिये ताकि अंध विद्यालय के बच्चों को नेत्र प्रत्यारोपण कर उनके जीवन में रोशनी आ सकें।

रोटरी फाउण्डेशन देगा 50 लाख की सहायता-पूर्व प्रान्तपाल एवं पदस्थापना अधिकारी निर्मल सिंघवी ने कहा कि शहर में रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा खोले जाने वाले नेत्र चिकित्सालय के लिए रोटरी फाउण्डेशन 50 लाख रूपयें की आर्थिक सहायता प्रदान करेगा।

रोटरी क्लब उदयपुर का पदस्थापना समारोह आयोजित

इस अवसर पर उन्होनें नव निर्वाचित कार्यकारिणी के अध्यक्ष डॅा. बी.एल.सिरोया, सचिव डॅा. नरेन्द्र धींग, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं क्लब सेवा निदेशक डी.पी.धाकड़, अध्यक्ष निर्वाचित गजेनद्र जोधावत, अध्यक्ष मनोनीत मानिक नाहर, निवर्तमान अध्यक्ष बी.एल.मेहता,उपाध्यक्ष सुरेन्द्र जैन,अन्तर्राष्ट्रीय सेवा निदेशक डी.पी.सोमानी,व्यावसायिक सेवा निदेशक वी.पर.राठी,सामुदायिक सेवा निदेशक महेन्द्र टाया,यूथ सेवा निदेशक डॅा. प्रदीप कुमावत,वरिष्ठ संयुक्त सचिव बसन्तीलाल जैन,पब्लिक इमेज कमेटी चेयरमेन यू.एस.चौहान, संयुक्त सचिव राजकुमार सुराणा,सार्जेन्ट एट आम्र्स राकेश मोहश्वरी, कोषाध्यक्ष सुभाष सिंघवी, मेम्बरशीप कमेटी चेयरमेन ओ.पी.सहलोत,क्लब प्रशासनिक कमेटी चेयरमेन विनोद कुमट,रोटरी फाउण्डेशन कमेटी के बी.एच.बाफना,पब्लिक रिलेशन कमेटी के एन.के.गुप्ता,न्यू जनरेशन कमेटी के जतिन नागौरी,क्लब ट्रेनर वीरेन्द्र सिरोया, पदम दुगड़ को शपथ दिलायी।

ब्लड बैंक खोलेगा क्लब- इस अवसर पर नव निर्वाचित अध्यक्ष डॅा. बी.एल.सिरोया ने कहा कि क्लब द्वारा विगत वर्षो में अनेक जनोपयोगी स्थायी सेवा कार्य किए गए है। इसी श्रृख्ंाला में क्लब द्वारा इस वर्ष ब्लड बैंक खोला जाएगा ताकि जरूरतमंदो को तुरन्त रक्त उपलब्ध हो सकेंं। नगर निगम,नगर विकास प्रन्यास व सरकार द्वारा चलाये जा रहे प्रोजेक्टों को हाथ में लेकर उन्हें प्रभावी बनाया जाएगा। सहायक प्रान्तपाल सुशील बांठिया ने रमेश अग्रवाल के संदेश का वाचन किया।

पूर्व प्रान्तपाल डॅा. यशवन्तसिंह कोठारी ने कहा कि रोटरी ने वर्ष 2018 तक दक्षिया एशिया ने निरक्षरता को समाप्त करने का बहुत बीड़ा उठाया है जिसे पूर्ण करने का प्रयास किया जाएगा। समारोह में बुलेटिन संपादक डॅा. प्रदीप कुमावत ने अतिथियों के हाथों क्लब बुलेटिन का विमोचन कराया।

इस अवसर पर पदम दुगड़ व परमेश्वर धर्मावत ने अतिथियों का परिचय दिया। प्रारम्भ में निवर्तमान अध्यक्ष बी.एल.मेहता ने स्वागत उद्बोधन दिया। शोभा जैन ने ईश वंदना प्रस्तुत की जबकि अंत में सचिव डॅा.नरेन्द्र धींग ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन निराली जैन ने किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags