रोटरी क्लब उदय का पदस्थापना समारोह आयेाजित


रोटरी क्लब उदय का पदस्थापना समारोह आयेाजित

नगर निगम मेयर रजनी डांगी ने कहा कि सेवा के जरीेय किसी को देने से न केवल लेने वाले को वरन देने वाले को भी असीम प्रसन्नता मिलती है। सेवा की भावना ने आज भी हमारी संस्कृति को जीवंत बनाये रखा है।

 
रोटरी क्लब उदय का पदस्थापना समारोह आयेाजित

नगर निगम मेयर रजनी डांगी ने कहा कि सेवा के जरीेय किसी को देने से न केवल लेने वाले को वरन देने वाले को भी असीम प्रसन्नता मिलती है। सेवा की भावना ने आज भी हमारी संस्कृति को जीवंत बनाये रखा है।

वे मंगलवार को होटल आमंत्रा में रोटरी क्लब उदय के सत्र 2014-15 के पदस्थापना समारोह एंव प्रथम चार्टर दिवस के अवसर आयोजित समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रही थी। इस अवसर पर पदस्थापना अधिकारी रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3051 के पूर्व प्रान्तपाल आशीष देसाई ने कहा कि समता,ममता,क्षमता एवं नम्रता के साथ की जाने वाली सेवा श्रेष्ठ कहलाती है।

मोबाईल एवं ओटोमोबाईल ने दुनिया ही नहीं वरन आम जनता की दिनचर्या को ही बदल दिया है। मनुष्य के पास सुख,साधन, सुविधाएं तो है लेकिन उनका उपयेाग करेन का समय उनके पास नहीं है।

इन्होनें ली शपथ- इस अवसर पर आशीष देसाई ने अध्यक्ष डॅा. ऋतु वैष्णव, सचिव मुकेश माधवानी, निवर्तमान अध्यक्ष शालिनी भटनागर,अरूण जैन,गिरीश वैष्णव, हरलीन नरूला, नीरज सनाढ्य,अमित जैन,मंगेश्वर वैष्णव, भूपेन्द्र रजवानिया,परमजीत अरोड़ा,राघव भटनागर,संाझ नरूला,कैलाश दिवाकर,रसलीन नरूला, रूपेश गन्ना,प्रदीप कालरा सहित अन्य सदस्यों को शपथ दिलायी।

नये बने 22 सदस्य- पहली बार उदयपुर में किसी भी रोटरी क्लब ने एक साथ 22 नये सदस्यों को जोड़ा। नये सदस्यों को पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी ने शपथ दिलायी। इस अवसर पर सिंघवी ने कहा कि दो नेतृत्व के बीच आपसी समन्वय ही क्लब को सफलता की बुलन्दियों तक पंहुचाता है। जीवन में प्राप्त यश एवं अभिनन्दन को सभी के साथ बांटना चाहिये।

समारोह को संबोधित करते हुए नव निर्वाचित क्लब अध्यक्ष डॅा ऋतु वैष्णव ने कहा कि क्लब वर्ष पर्यन्त समाज के प्रति समर्पण की भावना से सेवा करेगा। गोद लिये गांव मानमथारा के विद्यालय के बच्चों का सर्वांगिण विकास किया जाएगा। बच्चों के चेहरे पर खुशी लाने का प्रयास किया जाएगा। बच्चों के लिए स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर ह्दय रोगी बच्चों के जीवन को बचाने का प्रयास किया जाएगा।

समारोह को सहायक प्रान्तपाल स्वीटी छाबड़ा व क्लब की जीएसआर सीमासिंह ने भी संबोधित किया। बुलेटिन संपादक नीरज सनाढ्य ने अतिथियों के हाथों क्लब बुलेटिन तथा डायरेक्ट्री का विमोचन कराया। प्रारम्भ में निवर्तमान अयक्ष शालिनी भटनागर ने अतिथियों का स्वागत किया। ईश वंदना निराली जैन ने प्रस्तुुत की। अंत में सचिव मुकेश माधवानी ने ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन रमेश मोदी ने किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags