बिजली बन्द रहेगी
एवीवीएनएल के सहायक अभियंता सवीना कार्यालय से संबंधित बिजली की लाइन के रख-रखाव के चलते 24 जून को सुबह 10 से दोपहर 12.30 बजे तक नैला, महावीर नगर, प्रात:काल, एफ-ब्लॉक, ए-ब्लॉक, बी-ब्लॉक, सी ब्लॉक, त्रिमूर्ति कॉम्पलेक्स, वसंत विहार, दीप ज्योति स्कूल क्षेत्र, इन्द्रप्रस्थ ए व बी, करघर कॉम्पलेक्स, श्री रामनगर, ऋषभनगर, एमपी कॉलोनी व आईएसआई भवन आदि क्षेत्रों में बिजली बन्द रहेगी।
एवीवीएनएल के सहायक अभियंता सवीना कार्यालय से संबंधित बिजली की लाइन के रख-रखाव के चलते 24 जून को सुबह 10 से दोपहर 12.30 बजे तक नैला, महावीर नगर, प्रात:काल, एफ-ब्लॉक, ए-ब्लॉक, बी-ब्लॉक, सी ब्लॉक, त्रिमूर्ति कॉम्पलेक्स, वसंत विहार, दीप ज्योति स्कूल क्षेत्र, इन्द्रप्रस्थ ए व बी, करघर कॉम्पलेक्स, श्री रामनगर, ऋषभनगर, एमपी कॉलोनी व आईएसआई भवन आदि क्षेत्रों में बिजली बन्द रहेगी।
इसी प्रकार दक्षिणी विस्तार योजना के कोटलिया, गैस गोदाम के पास, सुरों का फला, खेज$डा फला, यूआईटी कॉम्पलेक्स, एल ब्लॉक, ए ब्लॉक, बी ब्लॉक, सी ब्लॉक,डी ब्लॉक व महादेवनगर क्षेत्र में बिजली मंगलवार दोपहर 12 से शाम 5 बजे तक बंद रहेगी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal