गोगुन्दा में महिला सम्मेलन में बोले प्रधान पुष्कर तेली


गोगुन्दा में महिला सम्मेलन में बोले प्रधान पुष्कर तेली

विकास के कार्यों को गति देने के लिए पंचायती राज के जनप्रतिनिधियों को प्रस्ताव देने के साथ ही उनका फॉलोअप भी करना चाहिए। ग्राम पंचायत स्तर पर किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए पंच-सरंपच पंचायत समिति से सीधे संपर्क कर सकते हैं।

 

गोगुन्दा में महिला सम्मेलन में बोले प्रधान पुष्कर तेली

विकास के कार्यों को गति देने के लिए पंचायती राज के जनप्रतिनिधियों को प्रस्ताव देने के साथ ही उनका फॉलोअप भी करना चाहिए। ग्राम पंचायत स्तर पर किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए पंच-सरंपच पंचायत समिति से सीधे संपर्क कर सकते हैं।

ये विचार विद्या भवन स्थानीय स्वशासन एवं उŸारदायी नागरिकता संस्थान की ओर से गोगुन्दा पंचायत समिति सभागार में गुरुवार (23 जुलाई 2015) को आयोजित महिला सम्मेलन में प्रधान पुष्कर तेली ने व्यक्त किए। सम्मेलन में गोगुन्दा ब्लॉक की 25 महिला जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया।

खुली चर्चा में जसवंतगढ़ की वार्डपंच फेफाबाई ने दलगत राजनीति के कारण प्रस्ताव नहीं लिये जाने का मुद्दा उठाया। पंचायत समिति की युवा सदस्य मंजू गमेती ने सरपंच द्वारा पंचायत बैठक के मिनिट्स् पर उसी समय हस्ताक्षर नहीं करने तथा अवैध कब्ज़े हटाने की प्रक्रिया पर प्रश्न किए।

पंचायत प्रसार अधिकारी अनिल रावल ने बताया कि पंचायत बैठक व ग्राम सभा की बैठक में प्रस्ताव नहीं दे पाने पर पंचायत समिति की साधारण सभा में भी सीधे प्रस्ताव दिया जा सकता है। उन्होंने गाँवों में संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।

सर्व शिक्षा अभियान के प्रभारी सुरेश गौड़ ने बताया कि वॉर्ड में 30 बच्चों हों तो वहाँ प्राथमिक स्कूल खोलने के लिए आवेदन दे सकते हैं। सरकार प्रत्येक माध्यमिक स्कूल में कम-से-कम 14 शिक्षकों की नियुक्ति सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही है। शिक्षा का अधिकार अधिनियम के संदर्भ में उन्होंने बताया कि 14 वर्ष के अशिक्षित बच्चे को भी सीधे 8वीं कक्षा में प्रवेश मिलेगा और उसे उस स्तर तक के लिए तैयार किया जाएगा। प्रवेश के साथ ही हर बच्चे का बीमा हो जाता है।

संदर्भ व्यक्ति अनुप्रीता पुरोहित एवं ए.एन.एम. प्रमिला रावल ने स्वास्थ्य के विशेष संदर्भ में महिला सशक्तिकरण पर चर्चा की। उन्होंने गर्भवतियों एवं बालिकाओं के लिए योजनाओं की जानकारी दी।

त्रैमासिक न्यूज़लैटर ‘पंचायत परिवार’ व ‘महिला शक्ति’ से नवीनतम जानकारियों पर चर्चा की गई। पंचायती राज सशक्तिकरण में विद्या भवन के प्रयासों का परिचय खेमराज शर्मा ने दिया। सम्मेलन का संयोजन प्रदीप कुमार ने किया व अनुभवों का संकलन पारुल शर्मा ने किया। संचालन केशव दवे ने किया व आभार सलीम मन्सूरी ने व्यक्त किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags