प्रजापति समाज ने रथयात्रा हेतु बांटे टी शर्ट एवं पत्रक
मेवाड़ा प्रजापति समाज षिक्षण संस्थान द्वारा श्री जगन्नाथ रथयात्रा में प्रजापति समाज की कुलदेवी श्री श्रीयादे माता की झांकी निकालने हेतु सभी 10 क्षेत्रों की बैठको पश्चात अब हर क्षेत्र में टी-शर्ट एवं पत्रक वितरण करने का कार्य पूरा कर लिया गया है।
मेवाड़ा प्रजापति समाज षिक्षण संस्थान द्वारा श्री जगन्नाथ रथयात्रा में प्रजापति समाज की कुलदेवी श्री श्रीयादे माता की झांकी निकालने हेतु सभी 10 क्षेत्रों की बैठको पश्चात अब हर क्षेत्र में टी-शर्ट एवं पत्रक वितरण करने का कार्य पूरा कर लिया गया है।
रथयात्रा सहप्रभारी कमलेश प्रजापत ने बताया कि संस्थान द्वारा समाज के बाहुल्य वाले सभी 10 क्षेत्रों की बैठको के क्रम में अन्तिम बैठक बड़गांव में संस्थान अध्यक्ष विष्णु प्रजापत की अध्यक्षता में तथा संस्थान उपाध्यक्ष मांगीलालजी प्रजापत के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुई।
संस्थान के द्वारा रथयात्रा हेतु 300 टीशर्ट जिस पर ‘‘प्रजापति समाज’’ अंकित है, छपवाये गये तथा इनके वितरण हेतु संस्थान अध्यक्ष विष्णु प्रजापत एवं रथयात्रा प्रभारी श्याम प्रजापत के नेतृत्व में समाज के 25 युवाओं के साथ कुम्हारवाड़ा क्षेत्र में टी-शर्ट एवं पत्रक का वितरण किया। जिसमें भरत प्रजापत, सुरेश प्रजापत, इन्द्र प्रजापत, अनिल प्रजापत आदि कई युवा साथ थे।
ब्रह्मपोल क्षेत्र में देवीलाल प्रजापत, रवि प्रजापत, पप्पु प्रजापत, पंकज प्रजापत व हितेष प्रजापत सहित कई युवाओं ने मिलकर टीशर्ट ध्वजा एवं पत्रक वितरण का कार्य पूर्ण किया।
इसी तरह सुन्दरवास क्षेत्र में पिन्टु प्रजापत, नरेन्द्र प्रजापत, विजेन्द्र प्रजापत, राहुल प्रजापत तथा मोहली चौहट्टा क्षेत्र में अशोक प्रजापत, जगदीश प्रजापत, कैलाश प्रजापत, पुष्कर प्रजापत सहित कई युवाओं ने मिलकर टीशर्ट, ध्वजा एवं पत्रक वितरण का कार्य पूर्ण किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal