आलिया ऐश के संग यशराज की फिल्मो में दिखेगा लेकसिटी का प्रणव


आलिया ऐश के संग यशराज की फिल्मो में दिखेगा लेकसिटी का प्रणव

महज नौ साल के प्रणव को देखकर कोई अंदाजा भी नहीं लगा सकता कि वह इतनी कम उम्र में यह कमाल दिखाएगा। शहर के सेंट एंथोनीज स्कूल में चौथी कक्षा का छात्र प्रणव गांधी की बॉलीवुड में एंट्री होने जा रही है।उसने एक साथ चार फिल्में साइन की हैं। इस तरह वह इस नन्ही उम्र में उदयपुर का नाम रोशन करने जा रहा है।

 
आलिया ऐश के संग यशराज की फिल्मो में दिखेगा लेकसिटी का प्रणव

pranav gandhi

महज नौ साल के प्रणव को देखकर कोई अंदाजा भी नहीं लगा सकता कि वह इतनी कम उम्र में यह कमाल दिखाएगा। शहर के सेंट एंथोनीज स्कूल में चौथी कक्षा का छात्र प्रणव गांधी की बॉलीवुड में एंट्री होने जा रही है। उसने एक साथ चार फिल्में साइन की हैं। इस तरह वह इस नन्ही उम्र में उदयपुर का नाम रोशन करने जा रहा है।

प्रणव के पिता अंकित गांधी ने बताया कि प्रणव यूटीवी मोशन पिक्चर्स की ‘पा की शादी बेटा बाराती’ और ‘शायद ये प्यार है’ के अलावा यशराज बैनर की ‘सदी के महानायक’ व ‘इण्डियन फ्लेग’ फिल्मों में अदाकारी के जलवे दिखाएगा। वह ‘पा की शादी बेटा बाराती’ में आलिया भट्ट के बेटे और ‘सदी के महानायक’ में एश्वर्या राय के बेटे की भूमिका निभाएगा। ‘पा की शादी बेटा बाराती’ की शूटिंग शुरू हो चुकी है।

अंकित गांधी ने बताया कि प्रणव को बचपन से ही एक्टिंग का शौक रहा है। उसने ढाई साल की उम्र में राजस्थानी फिल्म की थी। इसके अलावा वह शहर में होने वाले फैशन शो व मॉडलिंग इवेंट्स में कई बार पार्टिसिपेट कर चुका है। उन्होंने बताया कि दो साल पहले प्रणव की मम्मी ललिता गांधी का देहांत हो गया था। वह मम्मी का ही सपना अब पूरा कर रहा है। प्रणव पढ़ाई के साथ ही चैस में भी माहिर है।

Source: Rajasthan Patrika

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags