geetanjali-udaipurtimes

धनतेरस पर 10 हज़ार दीयों से जगमगाएगा प्रताप गौरव केन्द्र

रंग-बिरंगी विद्युत सज्जा से जगमगाया गौरव केन्द्र परिसर

 | 

उदयपुर 16 अक्टूबर 2025। वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप समिति के अंतर्गत संचालित उदयपुर का प्रताप गौरव केन्द्र ‘राष्ट्रीय तीर्थ धनतेरस पर 18 अक्टूबर को 10 हजार दीयों से जगमगाएगा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने के विशेष अवसर के तहत गौरव केन्द्र के 100 अलग-अलग कोनों में 100-100 दीपक प्रज्वलित किए जाएंगे। साथ ही, इस अवसर पर हल्दीघाटी विजय के सार्द्ध चतुःशती वर्ष के उपलक्ष्य में चित्र प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।

वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप समिति के कोषाध्यक्ष तथा दीपोत्सव कार्यक्रम के संयोजक अशोक पुरोहित ने बताया कि धनतेरस पर गौरव केन्द्र स्थित वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा के समक्ष बड़ी दीपक प्रज्वलित किया जाएगा। इस दीपक की लौ प्रज्वलित होते ही पूरे परिसर में 10 हजार दीप प्रज्वलित किए जाएंगे। चूंकि, यह वर्ष हल्दीघाटी विजय का 450वां वर्ष है, इसके तहत मेवाड़ के रणबांकुरों के शौर्य व ऐतिहासिक प्रतिमानों की चित्र प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।

प्रताप गौरव केन्द्र के निदेशक अनुराग सक्सेना ने बताया कि दीपोत्सव के तहत गौरव केन्द्र परिसर को रंग-बिरंगी विद्युत सज्जा से सजाया जा चुका है। धनतेरस पर दीप प्रज्वलन के बाद आतिशबाजी भी की जाएगी। आयोजन की तैयारियों के तहत गौरव केन्द्र में आयोजित बैठक में विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई। 

बैठक में प्रताप गौरव शोध केन्द्र के निदेशक डॉ. विवेक भटनागर, भागचंद जीनगर, दीपक जोशी, पुष्कर जोशी, चैनशंकर दशोरा, लव वर्मा, नारायण सेन, जयदीप आमेटा, सुषमा कुमावत आदि उपस्थित थे।