महाराणा प्रताप के शोर्य, पराक्रम, साहस को नमन करते हुए महाराणा प्रताप की 477वीं जयंती की पूर्व संध्या पर भारत विकास परिषद प्रताप द्वारा 27 मई शनिवार को लोक कला मंडल में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एक शाम महाराणा प्रताप के नाम का आयोजन किया जा रहा है। परिषद के अध्यक्ष संजय भंडारी ने बताया कि कवि सम्मेलन में वीर रस के कवि ओमपाल सिंह निडर, ईटावा के गौरव चौहान, नोएडा के अमित शर्मा, मंदसौर के मुन्ना बेट्री, बाँसवाडा से मेहर जहीन माही, नाथद्वारा से लोकेश महाकाली, प्रतापगढ के शेलेन्द्र शैलु अपनी कविताओं का मंचन करेंगे।
भंडारी ने बताया कवि सम्मेलन मे उदयपुर के श्रोताओं को जहां हास्य-व्यंग, श्रृँगार, वीर रस, फिल्मी पैराडी सूनने को मिलेगी वही खास तौर से महाराणा प्रताप जयंती को लेकर महाराणा प्रताप के शौर्य, वीरता, पराक्रम का बखान भी कवि सम्मेलन मे होगा। कवि सम्मेलन के सूत्रधार कवि राव अजातशत्रु होंगे। कवि सम्मेलन का शुभारंभ शाम 8:00 बजे से होगा जिसमें प्रवेश निमंत्रण पत्र के माध्यम से हो पायेगा।