वंडर सीमेंट लिमिटेड एवं शिक्षा विभाग द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन
वंडर सीमेंट लि. एवं मुख्य ब्लाॅक शिक्षा विभाग, निम्बाहेड़ा के संयुक्त तत्वावधान में आज दिनांक 01.03.2019 को वंडर सीमेंट सामुदायिक भवन, ग्राम पंचायत- फलवा में प्रतिभा सम्मान समारोह वंडर सीमेंट के उपाध्यक्ष (वाणिज्य) श्री नितिन जैन एवं मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी एवं पदेन बी. आर. सी. एफ, समग्र शिक्षा अभियान श्री मोहनलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया।
वंडर सीमेंट लि. एवं मुख्य ब्लाॅक शिक्षा विभाग, निम्बाहेड़ा के संयुक्त तत्वावधान में आज दिनांक 01.03.2019 को वंडर सीमेंट सामुदायिक भवन, ग्राम पंचायत- फलवा में प्रतिभा सम्मान समारोह वंडर सीमेंट के उपाध्यक्ष (वाणिज्य) श्री नितिन जैन एवं मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी एवं पदेन बी. आर. सी. एफ, समग्र शिक्षा अभियान श्री मोहनलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया।
समारोह में मुख्य ब्लाॅक शिक्षा कार्यालय, निम्बाहेड़ा के अधीन संचालित राजकीय विद्यालयों में से सत्र 17-18 की 5वीं एवं 8वीं बोर्ड परीक्षाओं में उपखण्ड स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले 12 मैधावी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति-पत्र एवं साईकिल तथा श्रेष्ठ परिणाम प्रस्तुत करने वाले 6 राजकीय विद्यालयों को विद्यालय विकास हेतु सहयोग राशि का चैक एवं निम्बाहेड़ा उपखण्ड के राजकीय विद्यालय में अध्ययनरत रहते हुए क्षेत्र से सत्र 17-18 में नवोदय विद्यालय में प्रवेश पाने वाली बालिका तथा प्रेरित करने वाले प्रेरक शिक्षक को वंडर सीमेंट के उपाध्यक्ष (वाणिज्य) नितिन जैन एवं मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी एवं पदेन बी. आर. सी. एफ, समग्र शिक्षा अभियान मोहनलाल शर्मा एवं अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।
समारोह में बीईओ कार्यालय के सन्दर्भ व्यक्ति गोवर्धनलाल चौधरी, एबीईओ दिलीप जैन, सरपंच ग्राम पंचायत, फलवा शम्भुलाल जाट एवं प्रधानाचार्या राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, मरजीवी श्रीमती डी कविता ने भी बच्चों को सम्बोधित करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।
Download the UT Android App for more news and updates from Udaipur
कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा ज्ञान की देवी माँ सरस्वति की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं भारत माता के जयघोष के साथ किया गया। ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी ने स्वागत उद्बोदन के साथ समारोह की विधिवत शुरुआत कि एवं वंडर सीमेंट की द्वारा लगातार दुसरे वर्ष आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह की सराहना करते हुए उपस्थित शिक्षा विभाग से जुडे़ समस्त अधिकारीयों तथा शिक्षकों की और से कम्पनी प्रबन्धन का आभार जताया।
वंडर सीमेंट के उपाध्यक्ष जैन ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा की कम्पनी द्वारा शिक्षा को प्रोत्साहन एवं विद्यालयों का हर क्षेत्र में विकास हमारी कम्पनी की प्राथमिकता रही है। साथ ही श्री जैन ने सभी बच्चों से अपिल की कि वे शिक्षा में कभी दुसरे से तुलना ना करें अपितु स्वयं को बेहतन ज्ञान अर्जन की और अग्रसर करते रहे। श्री जैन ने अपेक्षा जताते हुए कहा की इस वर्ष हम 5वीं एवं 8वीं बोर्ड के साथ नवोदय विद्यालय में चयन पाने वाले बच्चों को भी सम्मानित कर रहे है, लेकिन आने वाले समय में हमारे राजकीय विद्यालयों में से सैनिक स्कुल में चयन होने वाली प्रतिभाएं भी तैयार हो।
इस दौरान मंचासीन अतिथियों ने वंडर सीमेंट की द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किये गये कार्यों के लिये कम्पनी प्रबन्धन को साधुवाद दिया तथा अपेक्षाए जताई की वंडर सीमेंट लिमिटेड अपनी टेग लाईन एक परफेक्ट शुरुआत के तर्ज पर सदैव हमें सहयोग प्रदान करें।
कार्यक्रम में वंडर सीमेंट के प्रबन्धक (सीएसआर) हैमेन्द्र सिंह झाला, शिक्षा विभाग से अनिल झंवर, श्रीमती कौशन्या शर्मा, मोहन आनन्द, अयुब हुसैन नीलगर सहित शिक्षा विभाग निम्बाहेड़ा के सदस्यगण, अभिभावक, फलवा के ग्राम पंचायत प्रतिनिधि, स्थानीय विद्यालय स्टाॅफ एवं ग्रामीण उपस्थित थें। मंच संचालन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, फलवा से व. अध्यापिका श्रीमती मंजुला जैन ने किया तथा धन्यवाद प्रधानाद्यापक, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, पालड़ी दीपक कुमार भट्ट ने ज्ञापित किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal