प्रतिभा सम्मान, पारिवारिक पुस्तिका विमोचन एवं ध्वजारोहण समारोह आयोजित
नागदा ब्राह्मण महासभा द्वारा माली कोलोनी स्थित नागदा वािटका में प्रतिभा स्ममान समारोह एवं पारिवारिक परिचय पुस्तिका विमोचन समारोह आज आयोजित किया गया। मीठानीम गांव में ब्रह्मपुरी स्थित चारभुजा नाथ मंदिर में आज ध्वजारोहन कार्यक्रम सम्पन हुआ। ध्वजारोहण और पूर्णाहुति मेवाड़ मण्डलेश्वर रास बिहारी शरण शास्त्री के हाथों सम्पन हुई।
उदयपुर 28 मई 2019 नागदा ब्राह्मण महासभा द्वारा माली कोलोनी स्थित नागदा वािटका में प्रतिभा स्ममान समारोह एवं पारिवारिक परिचय पुस्तिका विमोचन समारोह आज आयोजित किया गया। मीठानीम गांव में ब्रह्मपुरी स्थित चारभुजा नाथ मंदिर में आज ध्वजारोहन कार्यक्रम सम्पन हुआ। ध्वजारोहण और पूर्णाहुति मेवाड़ मण्डलेश्वर रास बिहारी शरण शास्त्री के हाथों सम्पन हुई।
इस अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि स्थल आश्रम के महन्त रास बिहारी शरण ने कहा कि ब्राह्मण समाज को गुरू कहा गया है और उसी अनुरूप इस समाज को अपने बच्चों को संस्कारित करना होगा। ब्राह्मण समाज को समाज के वंचित वर्ग का शिक्षा दीक्षा के क्षेत्र में भी आगे आना होगा।
समारोह की अध्यक्षता नागदा ब्राह्ण समाज के केन्द्रीय अध्यक्ष भंवरलाल नागदा ने की। विशिष्ठ अतिथि समाज सेवी वरिष्ठ पत्रकार विष्णु शर्मा हितैषी ने कहा कि समस्त ब्राह्मण समाज को एक हो कर समाजहित मे कार्य करने हेतु तत्पर रहने की आवश्यकता है। विप्र फाउण्डेशन जोन-1 के अध्यक्ष के.के.शर्मा, शहर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष मांगीलाल जोशी ने भी विचार व्यक्त किये।
मंच पर समाजसेवी नरेंद्र नागदा, लक्ष्मीलाल नागदा, छगनलाल नागदा, रूपलाल नागदा, रमेश नागदा, गंगाराम नागदा, भगवानलाल नागदा, चुन्नीलाल नागदा, जगदीश नागदा, भैंसड़ाकला के सरपंच रमेश नागदा, अशोक नागदा आदि समाजजन उपस्थित थे। कार्यक्रम में देवीलाल नागदा को उल्लेखनीय सेवाओं के लिये सम्मानित किया गया। प्रवक्ता योगेश नागदा ने बताया कि समाज के 70 प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मेवाड़ मगरा 56 उदयपुर चैखला के सभी प्रतिनिधि उपस्थित थे। प्रकाश नागदा, संचालन मोहनलाल नागदा व गणेशलाल नागदा ने किया। परिचय पुस्तिका के संपादक शांतिलाल नागदा ने आभार व्यक्त किया।
ध्वजारोहण हुआ
मीठानीम गांव में ब्रह्मपुरी स्थित चारभुजा नाथ मंदिर में आज ध्वजारोहन कार्यक्रम सम्पन हुआ। ध्वजारोहण और पूर्णाहुति मेवाड़ मण्डलेश्वर रास बिहारी शरण शास्त्री के हाथों सम्पन हुई।
इस मौके पर नागदा समाज एवं गांव के हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे। इस अवसर पर शनि महाराज और सत्यनारायण की कथा का और प्रसादी का आयोजन किया गया। इस मौके पर गांव के गंगाराम, देवी लाल, चंपा लाल, शंकर लाल, दिनेश , शांति लाल,कैलाश, प्रकाश, रोशन, विजय, रमेश नागदा, भगवान लाल, केसू लाल, दुर्गा शंकर, नारायण लाल, पूर्णा शंकर, चुनी लाल, वेणी राम, अरुण नागदा और गांव के गणमान्य लोग मौजूद थे। यह जानकारी गांव के योगेश नागदा ने दी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal