वतन की खुशहाली एवं शेरखान की सेहत के लिए दुआ मांगी


वतन की खुशहाली एवं शेरखान की सेहत के लिए दुआ मांगी

लाइफ प्रोग्रेसिव सोसायटी की ओर से दीपावली के मौके पर वतन की खुशहाली,लोगों की तरक्की एवं सावा के शेरखान की बिगड़ती सेहत की बेहतरी के लिए करीब 25 मौलानाओं ने कुरआन ख्वानी में सभी के लिए दुआ मांगी।

 

वतन की खुशहाली एवं शेरखान की सेहत के लिए दुआ मांगी

लाइफ प्रोग्रेसिव सोसायटी की ओर से दीपावली के मौके पर वतन की खुशहाली,लोगों की तरक्की एवं सावा के शेरखान की बिगड़ती सेहत की बेहतरी के लिए करीब 25 मौलानाओं ने कुरआन ख्वानी में सभी के लिए दुआ मांगी।

सोसायटी के सदर डॉ. खलील अगवानी ने बताया कि इस अवसर पर आगामी 3 जनवरी को आयोजित होने वाले पंाचवें नि:शुल्क सामूहिक सम्मेलन की सफलता के लिए भी दुआ मांगी। हर कौम की खिदमत करने वाले,गरीबों एवं जरूरतमंद लोगों की सेवा तथा हिन्दु लोगों को धार्मिक यात्राएं कराने वाले शेरखान के बेहतर स्वास्थ्य के लिए कुरआन ख्वानी की रस्म अदा की गई। समन्वयक सलीम अगवानी ने बताया कि नि:श्ुाल्क सामूहिक विवाह के लिए अब तक 15 जोड़ों की पंजीयन हो चुका है जबकि लक्ष्य 11 जोड़ो का रखा गया था। 3 जनवरी तक ओर जोड़े होने की संभावना है।

सेन्टर इंचार्ज अफसाना पठान ने बताया कि दुल्हनों के लिए सिलाई,मेहन्दी, कम्प्यूटर सहित अनेक प्रकार के रोजगारपरक उपक्रमों का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सामूहिक विवाह की तैयरियंा जोरों से चल रही है। इस अवसर पर हज्जन जन्नत बाई,मौलानाआस मोहम्मद,अफसाना पठान, सलीम अगवानी,फैय्याज खान,अब्दुल वाहिद कादरी, मुस्तफा रज़ा,रफीक मोहम्मद,सलीम रज़ा, अकरम, अय्यूम नाजिया, लुबना खान, शमीम बानू सहित सोसायटी के छात्र-छात्राएं मौजूद थी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags