geetanjali-udaipurtimes

उदयपुर-जोधपुर के बीच सीधी रेल लाइन की तैयारी

पहाड़ों को काटकर रास्ता बनाने की योजना
 
 | 

उदयपुर 28 दिसंबर 2025। राजस्थान के रेल नेटवर्क में एक नया अध्याय जुड़ने वाला है।  उदयपुर और जोधपुर के बीच सीधी रेल कनेक्टिविटी का मार्ग प्रशस्त होता दिखाई दे रहा है। 

उत्तर पश्चिम रेलवे ने एक ऐसे प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया है जो न केवल दो ऐतिहासिक शहरों को करीब लाएगा बल्कि पूरे क्षेत्र की आर्थिक तस्वीर बदल देगा। इस परियोजना के तहत मारवाड़ जंक्शन से नाथद्वारा के बीच के दुर्गम पहाड़ी रास्तों को काटकर नई रेल लाइन बिछाई जाएगी। 

उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ के जोधपुर दौरे के दौरान इस योजना की विस्तृत रूपरेखा सामने आई है। पूर्व में वन विभाग की आपत्तियों और तकनीकी कठिनाइयों के कारण इस सर्वे को रोक दिया गया था। लेकिन अब रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के विशेष हस्तक्षेप के बाद इस पर फिर से काम शुरू हुआ है।

पहाड़ काटकर बनेगा रास्ता 

जोधपुर और उदयपुर के बीच वर्तमान रेल मार्ग काफी लंबा और घुमावदार है। इसे छोटा करने के लिए रेलवे ने नाथद्वारा से मारवाड़ जंक्शन के बीच मौजूद पुराने मीटर गेज रूट को ब्रॉड गेज में बदलने का निर्णय लिया है। इस मार्ग में सबसे बड़ी चुनौती अरावली की पहाड़ियां और सघन वन क्षेत्र है। ऐसे में पहाड़ों को काटकर रास्ता बनाने की योजना बनाई गई है जिससे दोनों शहरों के बीच का सफर लगभग 250 किलोमीटर कम हो जाएगा। यह दूरी कम होने से यात्रा समय में 4 से 5 घंटे की बचत होने की संभावना है। यह प्रोजेक्ट रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग के लिए एक बड़ी चुनौती है लेकिन इससे पूरे राजस्थान की रेल कनेक्टिविटी सुदृढ़ होगी।

व्यापार और पर्यटन के लिए गेम चेंजर

यह नई रेल लाइन राजस्थान के पर्यटन मानचित्र पर एक बड़ा बदलाव लाएगी। झीलों की नगरी उदयपुर और सूर्य नगरी जोधपुर यानि मेवाड़ और मारवाड़ अब एक दूसरे के काफी करीब आ जाएंगे। विदेशी पर्यटकों के लिए यह सर्किट काफी सुविधाजनक हो जाएगा। इसके अलावा व्यापारिक दृष्टिकोण से भी यह मार्ग अत्यंत महत्वपूर्ण है। उदयपुर के मार्बल उद्योग और जोधपुर के हैंडीक्राफ्ट उद्योग के बीच माल की आवाजाही सस्ती और तेज हो जाएगी।

कम दूरी का मतलब है कम माल भाड़ा और कम समय जिससे स्थानीय व्यापारियों को वैश्विक बाजार में प्रतिस्पर्धा करने में मदद मिलेगी। इस मार्ग के जुड़ने से न केवल बड़े शहरों को लाभ होगा बल्कि मेवाड़ और मारवाड़ के ग्रामीण इलाकों में भी रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। रेलवे का मानना है कि यह प्रोजेक्ट अगले कुछ वर्षों में राज्य की अर्थव्यवस्था को नई गति प्रदान करेगा।

#UdaipurJodhpur #RajasthanRailway #IndianRailways #RajasthanDevelopment #Udaipur #Jodhpur #Mewar #Marwar #TravelRajasthan #InfrastructureDevelopment #UdaipurTimes #UdaipurTimesNews #UdaipurTimesOfficial #UdaipurJodhpurRailLine