भामाशाह जयन्ती समारोह की तैयारियां पूरी
'विजय’ जैन युवक परिषद द्वारा कल रविवार को हिरण मगरी से.4 स्थित विद्या निकेतन स्कूल में आयोजित होने वाले भामाशाह जयन्ती समारोह की तैयारियां लगभग पूर्ण कर ली गई है।
‘विजय’ जैन युवक परिषद द्वारा कल रविवार को हिरण मगरी से.4 स्थित विद्या निकेतन स्कूल में आयोजित होने वाले भामाशाह जयन्ती समारोह की तैयारियां लगभग पूर्ण कर ली गई है।
परिषद के संरक्षक अनिल नाहर ने बताया कि वृह्द स्तर पर आयोजित किये जा रहे इस कार्यक्रम में शहर के सम्पूर्ण जैन समाज के बन्धुओं के भाग लेने की संभावना है। परिषद द्वारा पिछले कुछ समय से समाज में मांगलिक कार्यों में 21 व्यंजन बनाने की सीमा तय किये जाने हेतु मुहिम चला रखी है। इस मुहिम को अमलीजामा पहनाने हेतु कल आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम सभी के समक्ष विस्तृत रूप से विचार-विमर्श किया जाएगा।
परिषद अध्यक्ष राजेश खमेसरा ने बताया कि कार्यक्रम के प्रेरणा पाथेय प्रतिपक्ष नेता गुलाबचन्द कटारिया जबकि मुख्य अतिथि समाज सेवी किरणमल सावनसुखा होंगे। कार्यक्रम प्रात: 10 बजे प्रारम्भ होगा।
सचिव राजेन्द्र जैन ने बताया कि कार्यक्रम में 10 भामाशाहों जिसमें मुबंई निवासी नरेश लोढ़ा,अभय चतुर, हरीश कोठारी,ऋषभ भाणावत, नानालाल वया,नरेश गोधा,प्रवीण सरूपरिया, अहमदाबाद निवासी अरविन्द जैन, आकोला निवासी प्रमोद सामर, नरेश बोल्या को सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम संयोजक गुणवन्त वागरेचा ने बताया कि कार्यक्रम में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शान्तिलाल चपलोत के आशीर्वचन होंगे जबकि अध्यक्षता अखिल भारतीय श्रावक संघ के अध्यक्ष उम्मेदमल गांधी करेंगे। समारोह में समाजसेवी मांगीलाल लुणावत, नाकोड़ा ज्योतिष कार्यालय के कांतिलाल जैन के अतिरिक्त जिला प्रमुख मधु मेहता, महापौर रजनी डांगी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रसन्न कुमार खमेसरा, ओसवाल बड़े साजन सभा के अध्यक्ष दिलीप सुराणा, ओसवाल सभा के अध्यक्ष कन्हैयालाल मेहता, महावीर युवा मंच संस्थान के मुख्य संरक्षक राजकुमार फत्तावत, महावीर युवा मंच के मुख्य संरक्षक प्रमोद सामर,यशवन्त आंचलिया विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में जैन समाज के लगभग 10 हजार लोगों के भाग लेने की संभावना है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal