
लाइफ प्रोग्रेसिव सोसायटी की ओर से 3 जनवरी, 2016 को होने वाले सामूहिक शादी सम्मेलन के लिए 16 जोड़ों का पंजीयन हो चुका है। पूर्व में चार सामूहिक शादी सम्मेलन की सफलताओं के मद्देनजर इस बार काफी उत्साह है।
सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. खलील अगवानी ने बताया कि 16 जोड़ों का निशुल्क विवाह कराया जाएगा। इसमें राजसमंद, चित्तौडग़ढ़, कोशीथल, निम्बाहेड़ा, बालोतरा, कुरज, मंदसौर, बड़ी सादड़ी, सलूम्बर और उदयपुर के जोड़े शामिल हैं। समाज में दीमक की तरह फैल रही दहेज प्रथा से मुक्ति पाने के लिए भी सामूहिक शादी सम्मेलन अत्यावश्यक हो गए हैं। उन्होंने बताया कि बारात अश्विनी बाजार स्थित सौदागर बाबा दरगाह सुबह 9 जनवरी को रवाना होकर देहलीगेट, बापू बाजार, सूरजपोल होते हुए नगर निगम के पिछले प्रांगण में पहुुंचेगी। समन्वयक मुस्तफा रजा ने बताया कि अगला छठा सामूहिक विवाह सर्व धर्म सम्मेलन मई, 2016 में होगा। इसमें सम्पूर्ण भारत के जोड़ों का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। संयोजक सलीम अगवानी ने बताया कि दुल्हनों को रोजगार के लिए हाथ की सिलाई मशीन दी जाएगी। आयोजक अयूब खान ने बताया कि सभी जोड़ों को खासकर दुल्हनों-प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की सभी योजनाओं से जोड़ा जाएगा ताकि उन्हें लाभ मिल सके। डॉ. खलील अगवानी ने बताया कि नारायण सेवा संस्थान द्वारा चलाए जा रहे समाज हित में कार्य कर रही वंदना अग्रवाल का उनके कार्यालय में सोसायटी की ओर से सम्मान किया गया। साथ ही महुवाड़ा गांव में गर्म कपड़े जल्दी वितरित किए जाएंगे। इस अवसर पर सलीम अगवानी, राकेश दुग्गल, अफसाना पठान आदि मौजूद थे।