मोटिवेशनल सेमिनार की तैय्यारियाँ जोरों पर
फोर्टी संगठन द्वारा आगामी अप्रेल 14 को पहली बार शहर में अन्तर्राष्ट्रीय मोटिवेशनल स्पीकर हिमेश मदान की आयोजित होने वाली मोटिवेशनल सेमिनार की तैय्यारियाँ जोरों पर है। इस संबंध में आज मादड़ी स्थित विश्वकर्मा इंजीनियरींग वर्क्स पर फैडरेशन आॅफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री (फोर्टी) की बैठक आयोजित की गईं जिसमें सेमिनार की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई।
फोर्टी संगठन द्वारा आगामी अप्रेल 14 को पहली बार शहर में अन्तर्राष्ट्रीय मोटिवेशनल स्पीकर हिमेश मदान की आयोजित होने वाली मोटिवेशनल सेमिनार की तैय्यारियाँ जोरों पर है। इस संबंध में आज मादड़ी स्थित विश्वकर्मा इंजीनियरींग वर्क्स पर फैडरेशन आॅफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री (फोर्टी) की बैठक आयोजित की गईं जिसमें सेमिनार की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई।
फोर्टी महासचिव शरद आचार्य ने बताया कि सेमिनार को लेकर विभिन्न औद्योगिक संगठनों, स्टार्टअप इकाईयों सहित काॅलेज विद्यार्थियों से सम्पर्क किया जा रहा है ताकि वे इस सेमिनार में भाग लेकर अपने एवं देश के भविष्य की विकास में अहम भूमिका निभा सकें। सम्भागीय अध्यक्ष प्रवीण सुथार ने बताया कि फोर्टी अपने स्थापना दिवस पर विभिन्न औद्योगिक संगठनों के उन कर्मचारियों को सम्मानित करेगा जिनका उस उद्योग के विकास एवं प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका रही है। ऐसे कर्मचारियों के नाम उन उद्योगों से लिये जायेंगे और उन कर्मचारियों को उन्हीं उद्योग के मालिक से सम्मानित कराया जायेगा। ताकि वे कर्मचारी एवं उनसे अन्य कर्मचारी अभिप्रेरित हो कर अपने व्यवसाय को और अधिक ग्रोथ दे सके।
उन्होने बताया कि इस तरह का आयोजन राज्य में पहली बार आयोजित होने जा रहा है। जिसकी फोर्टी के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश अग्रवाल नें भी सराहना कर अपनी ओर से पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन दिया है। फोर्टी उपाध्यक्ष लोकेश त्रिवेदी ने बताया कि इस सेमिनार के पीछे फोर्टी का उद्देश्य युवाओं, व्यापारियों, उद्यमियों एवं जनसामान्य को प्रोत्साहित करना हैं जिससें वे अपने अपने क्षेत्रों में आगे बढ़ सकें। उदयपुर शहर में पहली बार एसे कार्यक्रम का इतने बड़े स्तर पर आयोजन किया जा रहा हैं। फोर्टी का यह प्रयास हैं कि अधिकाधिक लोग इस अवसर का लाभ उठाएं।
फोर्टी सचिव सी पी शर्मा ने बताया कि हिमेश मदान भी इस सेमिनार में उदयपुरवासीयों को संबोधित करनें को ले कर काफी उत्सुक हैं। उन्होंने एक विडीयो द्वारा शहरवासियों सें स्वयं इस सेमिनार में हिस्सा लेने कि अपील भी की हैं। जिसे उन्होंने सोश्यल मिडिया के माध्यम सें शेयर किया है।
सेमिनार के चेयरमेन विशाल दाधिच एवं फोर्टी के कार्यकारी सदस्य राजेश शर्मा ने शहर के सफल उद्यमियों को समिनार में अतिथि के रूप में आमंत्रित करने की बात कहीं। ऐसे उद्यमी जिन्होनें अपनें दम पर सफलता प्राप्त की हैं स्वयं दूसरों के लिये प्रेरणा के स्त्रोत बने हुए है। शहर में कई ऐसे दिग्गज़ उद्यमी हैं जिन्होनें अपनी मेहनत से एक मुकाम हासिल किया हैं उन्हें देख नई पीढ़ी प्रेरित होगी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal