श्री कृष्ण जन्मोत्सव की तैयारियाँ पूरी


श्री कृष्ण जन्मोत्सव की तैयारियाँ पूरी

शहर में भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव को मनाने की तैयारी पूरी कर ली गई है। ( 28 अगस्त) जन्माष्टमी के मौके पर शहर के कई मंदिरों में विशेष प्रकार के आयोजन होंगे। शहर के अस्थल मंदिर में हर साल की तरह इस बार भी खास झांकियां सजाई जा रही है और शहर के कई अन्य मंदिरों में भी कार्यक्रम को लेकर तेयारिया जोरो पर है।

जगदीश मंदिर में इस बार 27वा दधिका उत्सव मनाया जायेगा। धर्मोत्सव समिति के दिनेश मकवाना ने बताया कि इस वर्ष सेव ग्रुप ओर वैष्णव ग्रुप में बाल गोपाल के जन्मोत्सव की तारीख एक होने की वजह से जगदीश मंदिर के पुजारियों ने मीटिंग कर तय किया है कि जगदीश मंदिर की और से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन 28 की जगह 29 को किया जायेगा।

 

श्री कृष्ण जन्मोत्सव की तैयारियाँ पूरीशहर में भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव को मनाने की तैयारी पूरी कर ली गई है। ( 28 अगस्त) जन्माष्टमी के मौके पर शहर के कई मंदिरों में विशेष प्रकार के आयोजन होंगे। शहर के अस्थल मंदिर में हर साल की तरह इस बार भी खास झांकियां सजाई जा रही है और शहर के कई अन्य मंदिरों में भी कार्यक्रम को लेकर तेयारिया जोरो पर है।

जगदीश मंदिर में इस बार 27वा दधिका उत्सव मनाया जायेगा। धर्मोत्सव समिति के दिनेश मकवाना ने बताया कि  इस वर्ष सेव ग्रुप ओर वैष्णव ग्रुप में बाल गोपाल के जन्मोत्सव की तारीख एक होने की वजह से जगदीश मंदिर के पुजारियों ने मीटिंग कर तय किया है कि जगदीश मंदिर की और से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन 28 की जगह 29 को किया जायेगा।

भक्तो के आस्था के प्रमुख केंद्र जगदीश मंदिर में इस वर्ष भी मटकी फोड़ प्रतियोगिता का उत्सव धूमधाम मनाया जायेगा।

मंदिर के बाहर ही चौक में होने वाले इस आयोजन में शामिल होने के लिए सेंकडों की संख्या में श्रद्धालु आयेंगे, इस वर्ष भी ग्वाल टीमें मटकी फोड़ प्रतियोगिता में भाग लेगी। जन्मोत्सव को लेकर कमेटियों का गठन भी कर दिया गया है । मुख्य  अतिथि के रूप  में महापोर रजनी डांगी, भीम सिंह चौहान (कला जी बावजी महंत), राहुल अग्रवाल वहा मोजूद होगे।

29 को सुबह 9 बजे  मटकी पूजन की जाएगी और श्याम 5 से 6:30 बजे तक संस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन किया जायेगा ततपश्च्यात दधिका उत्सव(मटकी फोड़) का आयोजन प्रारंभ किया जायेगा। मंदिर ट्रस्ट की ओर से मटकी की उचाई 25 फिट रखी गई है और हर बार की तरह  दस टीमो का दायरा फिक्स किया गया है।

दधिका उत्सव के लिए प्रत्येक टीम की एंट्री फीस 101 रूपये रखी गई है, विजेता टीम को मंदिर ट्रस्ट की तरफ से 21000 रूपये   इनाम दिया जायेगा और सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वालो को श्रीनाथ जी की तस्वीर दी जाएगी।

सूरजपोल स्थित अस्थल मंदिर में भगवान कृष्ण के जीवन से जुड़ी हुई विभिन्न झांकियां सजाई जाएगी।  अस्थल मंदिर में 50 वर्षो से हो रहे बाल गोपाल के जन्मोत्सव की तैय्यारियाँ को लेकर जालोर जिले से आये कारीगरों ने भगवान कृष्ण की झांकियां बनाने का काम शुरू कर दिया है।

अस्थल मंदिर ट्रस्ट के कमल शर्मा ने बताया कि 29 को सुबह 10:30 बजे जन्मोत्सव मनाया जायेगा और हर वर्ष की तरह हाथीराम एंड पार्टी द्वारा नृत्य का आयोजन किया जायेगा। वही  भगवान द्वारकाधीश मंदिर में भी इस दिन विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags