चतुर्थ सर्वधर्म सामूहिक विवाह की तैयारियां जोरों पर


चतुर्थ सर्वधर्म सामूहिक विवाह की तैयारियां जोरों पर

लाइफ प्राग्रेसिव सोसायटी द्वारा आयोजित किये जाने वाले चतुर्थ सर्वधर्म सामूहिक विवाह की तैयारियां जोरों पर चल रही है। सोसायटी सदर डाॅ. खलील अगवानी ने बताया कि इसके लिये सोसायटी के पदाधिकारी गांव-गांव जा कर इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में भाग लेने हेतु प्रेरित कर रहे है। उन्होेंने बताया कि सभी दुल्हनों को 500 वर्ग फीट का प्लॅाट, सरकारी नियमानुसार 15000 र्की एफ डी, 4चाँदी के जेवर, कुर्सी, टेबल, घड़ी, प्रेस, पलंग, गद्दा, कम्बल, तकिया बेड शीट, चूल्हा, 21 बर्तन, शादी का जोड़ा दिया जायेगा।

 
चतुर्थ सर्वधर्म सामूहिक विवाह की तैयारियां जोरों पर

लाइफ प्राग्रेसिव सोसायटी द्वारा आयोजित किये जाने वाले चतुर्थ सर्वधर्म सामूहिक विवाह की तैयारियां जोरों पर चल रही है। सोसायटी सदर डाॅ. खलील अगवानी ने बताया कि इसके लिये सोसायटी के पदाधिकारी गांव-गांव जा कर इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में भाग लेने हेतु प्रेरित कर रहे है। उन्होेंने बताया कि सभी दुल्हनों को 500 वर्ग फीट का प्लॅाट, सरकारी नियमानुसार 15000 र्की एफ डी, 4चाँदी के जेवर, कुर्सी, टेबल, घड़ी, प्रेस, पलंग, गद्दा, कम्बल, तकिया बेड शीट, चूल्हा, 21 बर्तन, शादी का जोड़ा दिया जायेगा।

महिला संयोजक रब्बाना खान ने बताया गया की इन दुल्हनों के लिये शीघ्र ही सिलाई व मेहंदी कंप्यूटर कोचिंग के सेन्टर शीघ्र ही शुरू किये जा रहें है। सबका साथ सबका विकास से लोगों को जागरूक कर बताया जायेगा कि सामूहिक शादी से किस प्रकार से बचत की जा सकती और कई परेशानियों से छुटकारा मिल सकता हैं।

डाॅ.अगवानी ने बताया की सरकारी योजनाओं के तहत प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ दुल्हनों को दिलाने की कोशिश करके घर बसाओ अभियान चलाया जायेगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags