हाईरिस्क भवनों एवं धार्मिक स्थलों की सूची तैयार करें – जिला कलक्टर
जिले में धार्मिक स्थलों सहित चिकित्सालयों, हवाई अड्डा एवं भीड-भाड वाले स्थलों पर सुरक्षा उपायों के लिए जिला कलक्टर ने सोमवार को बैठक लेकर समीक्षा की और पुलिस विभाग से कहा कि वे इन स्थलों की सुरक्षा उपकरणों आदि की सूची तैयार करे ताकि आपातकाल के दौरान संसाधनों का सदुपयोग कर जन एवं धन हानि को रोका जा सके।
जिले में धार्मिक स्थलों सहित चिकित्सालयों, हवाई अड्डा एवं भीड-भाड वाले स्थलों पर सुरक्षा उपायों के लिए जिला कलक्टर ने सोमवार को बैठक लेकर समीक्षा की और पुलिस विभाग से कहा कि वे इन स्थलों की सुरक्षा उपकरणों आदि की सूची तैयार करे ताकि आपातकाल के दौरान संसाधनों का सदुपयोग कर जन एवं धन हानि को रोका जा सके।
जिला कलक्टर आशुतोष ए.टी.पेडणेकर ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्तरीय सुरक्षा एवं समन्वय समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए समिति के सदस्यों एवं उपस्थित अधिकारियों से इस संबंध में विस्तार से विचार विमर्श किया।
उन्होंने पुलिस विभाग से कहा कि वे सभी धार्मिक स्थलों, बडे चिकित्सालयों, भीडभाड वाले स्थलों एवं बडे संस्थानों एवं भवनों की सूची तैयार करे तथा वहॉ उपयोग में लिए जा रहे सुरक्षा उपकरणों/संसाधनों आदि की जानकारी भी ले।
उन्होंने कहा कि दुर्घटना एवं आपात स्थिति में उपयोग आने वाले उपकरण कहा उपलब्ध हो इसकी भी जानकारी एकत्र की जाये और उपकरणों के प्रयोग करने वाले लोगों की मोबाईल नम्बर की सूची भी प्राप्त की जाये।
उन्होंने कहा कि इस तरह की सूचियां शहर के प्रमुख अधिकारियों के साथ-साथ सभी थानों, उपखण्ड अधिकारियों एवं सभी तहसीलदारों को भी उपलब्ध कराई जाये ताकि समय पर तत्काल इनका उपयोग राहत कार्यो में किया जाये।
उन्होंने इस अवसर पर महाराणा प्रताप हवाई अड्डे पर किये जा रहे सुरक्षा उपायों की समीक्षा भी की।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) लखमन राय राठौड ने समिति सदस्यों एवं अधिकारियों से कहा कि सार्वजनिक स्थलों, अस्पतालों, बडे संस्थानों एवं भवनों सहित धार्मिक स्थलों की सुरक्षा सामुहिक प्रयासों से संभव है। उन्होंने कहा कि वे सुरक्षा प्लान बनाए और निषिद्घ क्षेत्र घोषित कर इस संबंध के बोर्ड लगाए और सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता बनाये।
प्रारंभ में अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) मो.यासीन पठान ने बैठक के उद्देश्यों की जानकारी दी। इस अवसर पर आकाशवाणी के केन्द्र निदेशक माणिक आर्य ने समय-समय पर मॉकड्रिल करने का सुझाव दिया।
बैठक में उपनिदेशक पर्यटन सुमिता सरोच, सहायक देवस्थान आयुक्त डॉ.प्रियंका भट्ट, जिला कोषाधिकारी एस.एन.बांगड, एयरपोर्ट के प्रतिनिधि सहित समिति के सदस्य एवं संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal