नि:शक्तजनों के लिए नि:शुल्क व्यावसायिक प्रशिक्षण इकाई बनकर तैयार


नि:शक्तजनों के लिए नि:शुल्क व्यावसायिक प्रशिक्षण इकाई बनकर तैयार

रोटरी फाउण्डेशन के कार्यक्रम मेचिंग ग्रान्ट के तहत नि:शक्तजनों के लिए नि:शुल्क व्यावसायिक प्रशिक्षण के लिए स्वीकृत किये गये 27 लाख की लागत से मल्लातलाई स्थित सज्जननगर में तैयार की गई इकाई का मेचिंग ग्रान्ट कमेटी सदस्यों द्वारा आज दौरा कर निरीक्षण किया गया। इकाई का रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3050 के प्रान्तपाल आशीष देसाई एंव गणमान्य नागरिकों द्वारा शीघ्र ही कराया जाएगा।

 
नि:शक्तजनों के लिए नि:शुल्क व्यावसायिक प्रशिक्षण इकाई बनकर तैयार रोटरी फाउण्डेशन के कार्यक्रम मेचिंग ग्रान्ट के तहत नि:शक्तजनों के लिए नि:शुल्क व्यावसायिक प्रशिक्षण के लिए स्वीकृत किये गये 27 लाख की लागत से मल्लातलाई स्थित सज्जननगर में तैयार की गई इकाई का मेचिंग ग्रान्ट कमेटी सदस्यों द्वारा आज दौरा कर निरीक्षण किया गया। इकाई का रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3050 के प्रान्तपाल आशीष देसाई एंव गणमान्य नागरिकों द्वारा शीघ्र ही कराया जाएगा। प्रोजेक्ट चेयरमेन डॅा. यशवन्तसिंह कोठारी ने बताया कि उक्त इकाई में प्रत्येक 6-6 माह के लिए एक साथ 20 नि:शक्तजनों को योग्य 6 प्रशिक्षकों द्वारा बुक बाइन्डिग, लिफाफे बनाना, कार्टून व डिब्बे, अगरबत्ती बनाना आदि का नि:शुल्क व्यावसायिक प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि नि:शक्तजन अपने परिवार के लिए रोजी रोटी कमा सके। इसके लिए प्रशिक्षण स्थल पर सभी मशीनरी लगायी जा चुकी है। क्लब अध्यक्ष सुशील बांठिया ने बताया कि रोटरी फाउण्डेशन के कार्यक्रम मेचिंग ग्रान्ट के तहत रोटरी क्लब उदयपुर व प्रोजेक्ट पाटर्नर रोटरी क्लब स्कारब्रो के सहयोग से उक्त प्रोजेक्ट को पूर्ण किया गया। उन्होनें बताया कि ट्रायल के तौर पर नि:शक्त व्यक्तियों को प्रशिक्षण देने का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। मेचिंग ग्रान्ट कमेटी सदस्यों पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी, विकलांग कल्याण समिति के मानद सचिव डॅा. यशवन्तसिंह कोठारी, सहायक प्रान्तपाल रमेश चौधरी, अध्यक्ष निर्वाचित बी.एल.मेहता, पूर्वाध्यक्ष उम्मेदसिंह चौहान, निवर्तमान अध्यक्ष डॅा. निर्मल कुणावत, क्लब अध्यक्ष सुशील बांठिया, सचिव ओ.पी.सहलोत द्वारा आज प्रशिक्षण इकाई का अवलोकन किया गया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags