डेजलिंग दिवाली उत्सव के तहत् लांगा बंधुओ की प्रस्तुती


डेजलिंग दिवाली उत्सव के तहत् लांगा बंधुओ की प्रस्तुती

अलगोजा़, खडताल के साथ सिंधी सारंगी और मोरचंग की संगत पर असलम खां लांगा ग्रुप की गीतों की संगत ने रविवार की शाम को उदयपुराईट्स के लिये यादगार बना दिया। मौका था सेलिब्रेशन मॉल में डेज़लिंग दिवाली उत्सव के तहत् सांस्कृतिक संध्या के आयोजन का, जिसमें जोधपुर के लांगा बंधुओ ने अपनी पारंपरिक राजस्थानी लोक […]

 

डेजलिंग दिवाली उत्सव के तहत् लांगा बंधुओ की प्रस्तुती

अलगोजा़, खडताल के साथ सिंधी सारंगी और मोरचंग की संगत पर असलम खां लांगा ग्रुप की गीतों की संगत ने रविवार की शाम को उदयपुराईट्स के लिये यादगार बना दिया। मौका था सेलिब्रेशन मॉल में डेज़लिंग दिवाली उत्सव के तहत् सांस्कृतिक संध्या के आयोजन का, जिसमें जोधपुर के लांगा बंधुओ ने अपनी पारंपरिक राजस्थानी लोक गीतों की शानदार प्रस्तुती से मॉल मे मौजूद लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

लांगा बंधुओ ने गोरबंद, हिचकी, निम्बूडा-निम्बूडा, दमादम मस्तकलंदर और दर्षको की खास फरमाईश पर केसरिया बालम ,पल्लो लटके और इंजन की सिटी में सहित अपने खास गीतों की प्रस्तुती दी। इस मौके पर सात वर्षिय इमरान खां और कासम खां की खडताल के साथ नृत्य की प्रस्तुती आकर्षण का केन्द्र रही।

सेलिब्रेशन मॉल में ऑफर भरी शॉपिंग के साथ राजस्थानी गीतों की प्रस्तुती ने मॉल में आने वाले लोगों का उत्साह दुगुना कर दिया। डेजलिंग दिवाली उत्सव के मौके पर आयोजित कार्यक्रमों में अगले रविवार 11 नवबंर को भारत के साल्सा कपल रिचर्ड और स्नेहा अपनी प्रस्तुती देंगे।

डेजलिंग दिवाली उत्सव के तहत् लांगा बंधुओ की प्रस्तुती

सेलिब्रेशन मॉल में कार्यक्रम की प्रस्तुती से पूर्व असलम खां लांगा ने बातचीत में कहा कि राजस्थानी लोक गीतों की अपनी पारंपरिक और अनूठी कला से लांगा बंधुओ ने राजस्थान का नाम देश-विदेश में रोशन किया है और यदि सरकारी प्रोत्साहन मिले तो इस कला में और निखार आ सकता है। उन्होने कहा कि शिक्षा की कमी के बावजूद पीढी दर पीढी से चली आ रही इस कला को लोगों तक पहुंचाने का एक मात्र साधन उनकी अपनी प्रस्तुती है जिससे उन्होंने ये मुकाम हासिल किया है।

असलम खां लांगा ग्रुप ए.आर.रहमान के साथ वल्र्ड ट्यूर पर अपनी प्रस्तुती दे चुका है। इण्डियाज गोट टेलेण्ट में अपनी प्रस्तुती से लांगा ग्रुप को वाईल्ड कार्ड के जरिये फाइनल राउंड तक पहुंचने मे सफलता मिली थी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags