सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीएन लूंग दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को एयर इंडिया के विशेष विमान से उदयपुर पहुंचे। डबोक स्थित महाराणा प्रताप हवाई अड्डे पर राज्यसरकार के मंत्रीगणों व वरिष्ठ अधिकारियों ने उनकी अगवानी की। गुरुवार को मोहनलाल सुखाडि़या विश्वविद्यालय परिसर में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीएन लूंग की उपस्थिति में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर टूरिज़्म ट्रेनिंग के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन होगा। इससे पूर्व उदयविलास होटल में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की प्रधानमंत्री लूंग और सिंगापुर के प्रतिनिधिमण्डल के साथ मुलाकात होगी। इस दौरान यहां राजस्थान सरकार और सिंगापुर के बीच दो महत्त्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर भी किए जाएंगे।
लूंग अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ विशेष विमान से सायंकाल करीब 7.20 बजे डबोक हवाई अड्डे पहुंचे। इससे पूर्व मौसम खराब होने की वजह से प्रधानमंत्री का विमान महाराणा प्रताप हवाई अड्डे पर निर्धारित समय पर नहीं उतर सका। शाम को यहां पहुंचने पर राज्य सरकार की ओर से गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया, पर्यटन राज्य मंत्री कृष्णेन्द्र कौर दीपा, श्रम एवं नियोजन राज्यमंत्री सुरेन्द्र पाल सिंह टीटी, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलचंद मीणा, उदयपुर महापौर चंद्रसिंह कोठारी, प्रदेश के मुख्य सचिव ओ.पी.मीणा, मुख्यमंत्री सलाहकार परिषद के उपाध्यक्ष सीएस राजन, अतिरिक्त मुख्य सचिव निहालचंद गोयल व उमेश कुमार, जीएडी के प्रमुख सचिव पी.के.गोयल, आवास एवं नगरीय विकास विभाग के प्रमुख शासन सचिव मुकेश शर्मा, संभागीय आयुक्त भवानीसिंह देथा, पुलिस महानिरीक्षक आनंद श्रीवास्तव, जिला कलक्टर रोहित गुप्ता, एसपी आर.पी.गोयल व अन्य अधिकारियों ने श्री लूंग के साथ आए सिंगापुर के 43 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया। प्रतिनिधिमण्डल में कुल 69 सदस्य हैं।

लूंग के साथ उनकी धर्मपत्नी, सिंगापुर के व्यापार एवं उद्योग मंत्री एस. ईश्वरन, कार्यवाहक उच्च शिक्षा एवं कौशल तथा वरिष्ठ रक्षा राज्य मंत्री ओंग ई कुंग, विदेश मामलों के वरिष्ठ राज्य मंत्री डॉ. मोहम्मद मलिकी बिन उस्मान, भारत में सिंगापुर के उच्चायुक्त लिम थुआन कुआन व उनकी धर्मपत्नी, सांसद डेनिस फुआ व विक्रम नायर सहित अन्य प्रतिनिधि शामिल थे। सिंगापुर के प्रधानमंत्री लूंग हवाई अड्डे से सीधे सेलीब्रेशन मॉल होते हुए होटल उदयविलास पहुंचे जहां उनका भावभीना स्वागत किया गया। तत्पश्चात वे होटल लीला पैलेस में आयोजित डिनर में सम्मिलित हुए।
प्रधानमंत्री लूंग ने यहां पहुंच कर मॉल का अवलोकन किया और इसकी भव्यता से अभिभूत हुए। इस दौरान उन्होंने यहां पर दीप प्रज्वलन करते हुए मॉल की पांचवी वर्षगांठ के समारोह का शुभारंभ किया और संचालकों को बधाई दी। वे यहां पर मौजूद बच्चों को देखकर खुश हुए और उनसे हाथ मिलाकर फोटो खिंचवाया। बड़ी संख्या में उपस्थित जनसमुदाय ने उनका जोरदार स्वागत किया तो प्रधानमंत्री ने हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया।
इस मौके पर प्रधानमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती लूंग, सिंगापुर के व्यापार एवं उद्योग मंत्री श्री एस. ईश्वरन, कार्यवाहक उच्च शिक्षा एवं कौशल तथा वरिष्ठ रक्षा राज्य मंत्री श्री ओंग.ई. कुंग, विदेश मामलों के वरिष्ठ राज्य मंत्री डॉ. मोहम्मद मलिकी बिन उस्मान, भारत में सिंगापुर के उच्चायुक्त श्री लिम थुआन कुआन व उनकी पत्नी, सांसद श्री डेनिस फुआ व श्री विक्रम नायर सहित अन्य प्रतिनिधिगण भी उनके साथ थे। श्री लूंग ने सेलिब्रेशन मॉल का अवलोकन करने के साथ ही ग्रुप फोटो भी खिंचवाया।
हवाई अड्डे पर भारतीय सांस्कृतिक परिषद की ओर से भारतीय लोक कला मण्डल के लोक कलाकारों ने राजस्थान के परंपरागत लोकनृत्य भंवई और तेरहताली की मनोहारी प्रस्तुतियां दी। इन प्रस्तुतियों को देखकर विदेशी अतिथि बड़े प्रसन्न नज़र आए।
गुरुवार को उदयपुर के उदयविलास होटल में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे व सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीएन लूंग की उपस्थिति में सिंगापुर के साथ दो महत्त्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। इस दौरान इंटरनेशनल इंटरप्राइजेज सिंगापुर बोर्ड के साथ पर्यटन एवं शहरी क्षेत्र की समस्याओं के समाधान हेतु दोनों पक्षों के संबंधित अधिकारी समझौतों पर हस्ताक्षर करेंगे। साथ ही पर्यटन विभाग की ओर से सिंगापुर कार्पोरेशन इंटरप्राइजेज के साथ ‘राजस्थान में पर्यटन कार्यक्रम’ के तहत पिंकसिटी जयपुर के पर्यटन में त्रिस्तरीय सहयोग पर आधारित एमओयू किया जाएगा।
गुरुवार को ही मोहनलाल सुखाडि़या विश्वविद्यालय परिसर में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और सिंगापुर के प्रधानमंत्री लूंग की उपस्थिति में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर टूरिज़्म ट्रेनिंग के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया जाएगा।