कैदी की संदिग्ध अवस्था में मिली लाश
कल शाम केन्द्रीय कारागार में दुष्कर्म के मामले में विचाराधीन चल रहे एक कैदी की बाथरूम में फंदे से लटकती लाश मिली, जिसका आज मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्ट मार्टम करवाया गया। पुलिस पहली नजर में इसे आत्महत्या मान रही है, परन्तु पुलिस कैदी की हत्या होने का भी शक कर रही है।
कल शाम केन्द्रीय कारागार में दुष्कर्म के मामले में विचाराधीन चल रहे एक कैदी की बाथरूम में फंदे से लटकती लाश मिली, जिसका आज मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्ट मार्टम करवाया गया। पुलिस पहली नजर में इसे आत्महत्या मान रही है, परन्तु पुलिस कैदी की हत्या होने का भी शक कर रही है।
वृताधिकारी आनन्द कुमार शर्मा ने बताया कि कल शाम केन्द्रीय कारागार के बैरक 15 के बाथरूम में दुष्कर्म के मामले में विचाराधीन चल रहे छापर खेडी, राजसमन्द निवासी दिनेश सालवी (19) की फंदे से लटकती लाश मिली, मृतक के हाथ पैर बंधे हुए थे। साथी कैदियों ने उसे इस अवस्था में देखकर कारागार अधीक्षक को सूचित किया। सूचना मिलने पर रात 9 बजे सूरजपोल पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस ने शव को मोर्चरी पहुंचाया, जहाँ आज सुबह न्यायिक अधिकारी के सामने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया। पुलिस ने मेडिकल रिपोर्ट आने तक आत्म हत्या का मामला दर्ज किया हैं।
जानकारी हैं कि मृतक को छ: माह पहले ही मावली जेल से उदयपुर जेल में शिफ्ट किया गया था।
मृतक ने मुलाकात में परिजनों से मांगे थे 12,000
मृतक दिनेश के परिजनों ने बताया कि वह मावली में कबाड़ का काम करता था, इसी दौरान दिनेश के साथ काम काम करने वाले साथी की पत्नी ने उस पर दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया था। मामला हटाने की एवज में महिला ने 3 लाख रुपए की मांग की थी।
छ: माह में दिनेश के परिजन 2 बार मुलाकात पर आए थे, दोनों ही बार मृतक ने 12 हजार रुपए भिजवाने की मांग की थी। उसने परिजनों को बताया था कि जेल में दुसरे कैदी पैसे मंगाने के लिए परेशान करते हैं। गरीब परिवार होने के कारण परिजन दिनेश को पैसे नहीं भिजवा पाए।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal