पिछोला झील से निजी होटल व्यवसायियों की जेठीयां हटेगी
गैराज शाखा में डीजल खर्च कम करने हेतु 4 मेकेनाईज्ड सेमी कचरा स्टेण्ड निर्माण का निर्णय लिया गया। गैराज शाखा में शहर के विकास एवं मांग अनुसार 2 कॉम्पेक्टर, 5 ऑटो बिन केरियर, 200 छोटे नये कन्टेनर, दो सिवरेज ऑटो, चार लग्जरी नये मोबाईल टॉयलेट, फोगिंग मषीन एक, 10 टाटा 407 पर ऑटो टीपर, दो मिनि जे.सी.बी.क्रय करने का निर्णय लिया गया । पूर्व निर्णय अनुसार पर्यटन सिटी भ्रमण हेतु दो नई सिटी दर्षन बसे व आठ बसे और क्रय करने का निर्णय लिया गया । पिछोला झील से निजी होटल व्यवसायियों की जेठीयां हटाकर निगम की जेठी से ही नाव संचालन का निर्णय लिया गया ।
नगर निगम वाहन संधारण एवं गैराज संचालन समिति की बैठक गुरूवार प्रातः समिति अध्यक्ष लोकेष द्विवेदी की अध्यक्षता में आयोजित की गई । बैठक में निम्न निर्णय लिये गये:-
1. गैराज शाखा में डीजल खर्च कम करने हेतु 4 मेकेनाईज्ड सेमी कचरा स्टेण्ड निर्माण का निर्णय लिया गया ।
2. गैराज शाखा में शहर के विकास एवं मांग अनुसार 2 कॉम्पेक्टर, 5 ऑटो बिन केरियर, 200 छोटे नये कन्टेनर, दो सिवरेज ऑटो, चार लग्जरी नये मोबाईल टॉयलेट, फोगिंग मषीन एक, 10 टाटा 407 पर ऑटो टीपर, दो मिनि जे.सी.बी.क्रय करने का निर्णय लिया गया ।
3. पूर्व निर्णय अनुसार पर्यटन सिटी भ्रमण हेतु दो नई सिटी दर्षन बसे व आठ बसे और क्रय करने का निर्णय लिया गया ।
4. पिछोला झील से निजी होटल व्यवसायियों की जेठीयां हटाकर निगम की जेठी से ही नाव संचालन का निर्णय लिया गया ।
5. सदस्य प्रवीण मारवाड़ी द्वारा गीताजंली हास्पिटल से वाया बंजारा बस्ती, बी.एस.एन.एल.रोड़ सेवाश्रम, सूरजपोल तक बस चलाने की मांग की गई ।
बैठक में समिति सदस्य गणपतलाल सोनी, लवदेव बागड़ी, प्रवीण मारवाड़ी, रेखा जैन, सपना कुर्डिया, सहायक अभियन्ता बाबूलाल चौहान एवं कनिष्ट अभियन्ता रविन्द्र सैनी उपस्थित थे ।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal