आदेश जारी, पर असर नहीं! निजी स्कूल ने नहीं बदला समय
उदयपुर 8 जनवरी 2026। वर्तमान में ज़िले में चल रही शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए, 6 जनवरी से अग्रिम आदेश तक ज़िले के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों का समय सुबह 10 से साएँ 4 बजे तक का कर दिया गया था।
लेकिन शहर के टेकरी के माली कॉलोनी स्थित एक निजी स्कूल ने अपने समय में कोई परिवर्तन नहीं किया। स्कूल अभी भी पुराने टाइमिंग (सुबह 9:00 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक) पर चल रहा है, जिससे सुबह की ठंड में छात्रों की सेहत के खतरे को देखते हुए कई अभिभावक चिंतित हैं। अभिभावकों द्वारा DEO और कलेक्टर ऑफिस में पहले ही शिकायत दर्ज कराई जा चुकी है।
आपको बता दे की यह आदेश 5 जनवरी को ज़िला कलेक्टर की तरफ से जारी हुआ है। आदेश में निजी विद्यालय पर खास ज़ोर दे कर लिखा गया है की वे इसी समयावधि के मध्य ही अपने विद्यालय संचालित करेंगे। आदेश के अवहेलना किए जाने पर अनूशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी।
#Udaipur #UdaipurNews #RajasthanNews #SchoolTiming #ColdWave #CollectorOrder #PrivateSchool #StudentsSafety #ParentsConcern #EducationNews #UdaipurTimes #UdaipurTimesNews UdaipurTimesOfficial
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
