प्रियंका के डिजाईन किये गये वस्त्रों की प्रदर्शनी लक्मे फैशन वीक में 31 से
आईएनआईएफडी की द्वितीय वर्ष की छात्रा प्रियंका गांधी द्वासरा डिजाईन किये गये वस्त्रों की प्रदर्शनी मुबंई के कुर्ला काॅम्पलेक्स स्थित जियो गार्डन में आयोजित होने वाले 31 जनवरी से प्रारम्भ होने वाले 5 दिवसीय लक्मे फैशन वीक-2018 में प्रदर्शित किये जायेंगे। राजस्थान से यह एक मात्र प्रतिभागी है जिनके डिजाईन किये गये वस्त्रों का चयन हुआ है।
आईएनआईएफडी की द्वितीय वर्ष की छात्रा प्रियंका गांधी द्वासरा डिजाईन किये गये वस्त्रों की प्रदर्शनी मुबंई के कुर्ला काॅम्पलेक्स स्थित जियो गार्डन में आयोजित होने वाले 31 जनवरी से प्रारम्भ होने वाले 5 दिवसीय लक्मे फैशन वीक-2018 में प्रदर्शित किये जायेंगे। राजस्थान से यह एक मात्र प्रतिभागी है जिनके डिजाईन किये गये वस्त्रों का चयन हुआ है।
जेन नेक्स्ट डिजाईनर कलेक्शन के निदेशक मनिल मेहता ने बताया कि समर रिसोर्ट थीम पर आधारित इस वीक में देश भर के फैशन डिजाईनिंग स्टूडेन्ट्स द्वारा डिजाईन की गई ड्रेसें प्रदर्शित होगी। इस वीक में 22 वर्षीय प्रियंका गांधी द्वारा डिजाईन किये गये 6 प्रकार की डिजाईन के वस्त्रों को इस वीक के लिये भिजवाया गया था जिसमें अन्तर्राष्ट्रीय विशेषज्ञों की टीम ने प्रियंका की 2 ड्रेसों को इस वीक के लिये चयनित किया। सी ग्रीन, पिंक एवं व्हाईट कलर के सम्मिश्रण से खादी थीम पर तैयार की गई की गई दोनों ड्रेसेज इण्डो-वेस्टर्न पेटर्न पर आधारित है। आईएनआईएफडी की निदेशक सीए प्राची मेहता ने बताया कि इस डिजाईन में सहयोग उर्वशी माहेश्वरी ने किया है। प्रियंका ने 1990 के दशक में चलने वाली खादी के पेटर्न को ध्यान में रखकर तैयार किया है। मूल रूप से चित्तौड़गढ़ जिले के भीमगढ़ गांव की रहने वाली प्रिंयका इस संस्थान की ऐसी पहली छात्रा है जिसके डिजाईन किये गये वस्त्रों का इस वीक के लिये चयन हुआ है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal