प्रो. भवानीशंकर गर्ग विद्यापीठ के चांसलर निर्वाचित
जनार्दनराय नागर राजस्थान विधापीठ की व्यवस्थापिका समिति की बैठक बुधवार 02 जनवरी, 2013 को राजस्थान विधापीठ कुल, उदयपुर के सभागार में आयोजित हुर्इ जिसमें व्यवस्थापिका के सदस्यों ने सर्वसम्मति से प्रो. भवानीशंकर गर्ग को आगामी एक टर्म - (5 वर्ष) के लिए राजस्थान विधापीठ के चांसलर पद के लिए अनुमोदन किया है।
जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ की व्यवस्थापिका समिति की बैठक बुधवार 02 जनवरी, 2013 को राजस्थान विद्यापीठ कुल, उदयपुर के सभागार में आयोजित हुर्इ जिसमें व्यवस्थापिका के सदस्यों ने सर्वसम्मति से प्रो. भवानीशंकर गर्ग को आगामी एक टर्म – (5 वर्ष) के लिए राजस्थान विद्यापीठ के चांसलर पद के लिए अनुमोदन किया है।
राजस्थान विद्यापीठकुल के कुल प्रमुख भंवरलाल गुर्जर ने बताया कि व्यवस्थापिका समिति की बैठक में जनार्दनराय नागर राजस्थान विधापीठ कुल, उदयपुर की संविधान की धारा 24(अ) (1) के अनुसार चांसलर के लिए प्रो. भवानीशंकर गर्ग का नाम गठित समिति ने सर्वसम्मति से पारित किया गया था जिसे व्यवस्थापिका समिति ने अनुमोदित किया। व्यवस्थापिका समिति ने निर्णय अनुमोदन के साथ यह भी मंतव्य किया है कि प्रो. भवानीशंकर जी गर्ग का संस्था के संरक्षक मनीषी पं. जनार्दनराय नागर के मूल्यों, सिद्धांतो, और आदर्शो के प्रति घनिष्ठ सम्बंध, संस्था के साथ दीर्घकालीन जुड़ाव, अदम्य इच्छा शक्ति, कुशल मार्गदर्शन, एवं सूझबूझ, कर्तव्य निष्ठा, और सेवा भावना तथा समसामयिक परिसिथतियेां को देखते हुए इस समय उनका चांसलर पद के दायित्व को संभाले रखना संस्था, शिक्षा एवं समाजहित में आवश्यक है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal