प्रो. दुआ ने दिया महाराणा प्रताप स्मृति व्याख्यान
महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण निदेशालय द्वारा वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 474वीं जन्म जयन्ति के उपलक्ष्य में दिनांक 30 मई,2014 को राजस्थान कृषि महाविद्यालय के नवसभागार में प्रातः11.30 एक व्याख्यान आयोजित किया गया।
महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण निदेशालय द्वारा वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 474वीं जन्म जयन्ति के उपलक्ष्य में दिनांक 30 मई,2014 को राजस्थान कृषि महाविद्यालय के नवसभागार में प्रातः11.30 एक व्याख्यान आयोजित किया गया।
इस अवसर पर पंजाब विश्वविद्यालय, चण्डीगढ़ के आधुनिक जीव विज्ञान के ख्याति प्राप्त जीव वैज्ञानिक प्रोफेसर इन्द्रजीत सिंह दुआ ने “आधुनिक जीव विज्ञान का मानव जीवन में योगदान” विषय पर सारगर्भित व्याख्यान दिया। प्रोफेसर दुआ ने वैदिक व महाभारत काल से लेकर विज्ञान के आधुनिक युग तक अनेक उदाहरण दे कर बताया कि किस प्रकार विज्ञान ने जीवन के अनेक अनसुलझे पहलुओं को सलझाया है। उन्होंने कहा कि मनुष्य की आधुनिक जीवन शैली, चिकित्सा, कृषि, सूचना व तकनीकी के क्षेत्र मे आज जो भी उन्नति हुई है वो विज्ञान की ही देन है।
प्रो. दुआ ने अल्फ्रेड़ नोब़ल का उदाहरण देते हुए कहा कि विज्ञान का उद्देश्य विष्व को बदलना नहीं अपितु इसका सदुपयोग करते हुऐ जन कल्याण के लिये होना चाहिऐ।
समारोह की अध्यक्षता करते हुऐ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर ओ.पी.गिल ने कहा कि वीर शिरोमणी व प्रातःस्मरणीय महाराणा प्रताप का व्यक्तित्व व कृतिव हमारे लिये सदा प्रेरणास्पद रहा है। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप को देश व व्यक्ति के आत्म सम्मान, देश प्रेम, स्वतंत्रता व वीरता के लिये जाना जाता है देश के युवाओ को उनसे प्रेरणा लेने की आवश्यकता है।
छात्र कल्याण अधिकारी डॉ.वाई.सी.भट् ने स्वागत भाषण देते हुऐ बताया कि प्रोफेसर इन्द्रजीत सिंह दुआ पंजाब विश्वविद्यालय, चण्डीगढ़ के आधुनिक जीव विज्ञान के ख्याति प्राप्त जीव वैज्ञानिक हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि देश के ख्यातनाम प्रोफेसर दुआ ने उक्त विषय पर राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर कई सम्मान अर्जित किये है, वे वर्तमान में मानव संसाधन मंत्रालय के सलाहकार के रूप में भी कार्य कर रहे है। कार्यक्रम के अंत मे राजस्थान कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो. एस. आर. मालू ने धन्यवाद ज्ञापित किया, कार्यक्रम का संचालन ड़ॉ. गायत्री तिवारी ने किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal