प्रो. गिल ने मेधावी विद्यार्थियों को दिये लेपटॉप


प्रो. गिल ने मेधावी विद्यार्थियों को दिये लेपटॉप

महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति सचिवालय में सोमवार को कुलपति प्रो. ओ.पी. गिल ने विश्वविद्यालय के मेधावी छात्र छात्राओं को लेपटॉप प्रदान किये।

 

प्रो. गिल ने मेधावी विद्यार्थियों को दिये लेपटॉप

महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति सचिवालय में सोमवार को कुलपति प्रो. ओ.पी. गिल ने विश्वविद्यालय के मेधावी छात्र छात्राओं को लेपटॉप प्रदान किये।

उल्लेखनीय है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री द्वारा उच्च शिक्षा में मेधावी छात्रों को प्रोत्साहन देने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा लेपटॉप प्रदान किये जाने की घोषणा के क्रियान्वयन स्वरुप विश्वविद्यालय के 21 मेधावी छात्र-छात्राओं को लेपटॉप प्रदान किये गये।

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. ओ.पी. गिल ने लेपटॉप प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र छात्राओं को शुभकामनाऐं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को साधुवाद देते हुए बताया कि समाज के हर वर्ग ने इस योजना की मुक्त कंठ से सराहना की है। मेधावी छात्र छात्राओं के इस सम्मान से अन्य विद्यार्थियों को भी आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी।

विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. जीत सिंह ने बताया कि वर्ष 2011-12 में प्रत्येक संकाय के स्नातक, स्नातकोत्तर एवं पीएच.डी. में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले 21 विद्यार्थियों को लेपटॉप प्रदान किये गये हैं।

उल्लेखनीय है कि ऐसर के ट्रेवलमेट मॉडल के कोर आई-3 प्रोसेसर युक्त उच्चगुणवत्तापूर्ण लेपटॉप के चयन में प्रो. जीत सिह एवं कम्प्यूटर विभाग के डॉ. धर्म सिंह की प्रमुख भूमिका रही इसके लिये माननीय कुलपति ने इन्हें धन्यवाद भी दिया।

इस अवसर पर विभिन्न महाविद्यालयों के अधिष्ठाता क्रमशः डॉ. विमल शर्मा, डॉ. एस.आर. मालू, डॉ. एन.एस. राठौड़, डॉ. ए.के. सॉखला, डॉ. आरती सॉखला, डॉ. एल. के. दशोरा, कुलसचिव डॉ. पी.के. गुप्ता, अनुसंधान निदेशक प्रो. पी.एल. मालीवाल, डॉ. वीरेन्द्र नेपालिया, मीड़िया प्रभारी डॉ. सुबोध शर्मा, अभिभावकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित थे। धन्यवाद एवं संचालन छात्र कल्याण अधिकारी प्रो. वीरेन्द्र नेपालिया ने किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags