प्रो. साधना कोठारी बनी आर्ट्स कॉलेज की डीन
मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय के सामाजिक विज्ञान एवं मानवीकी महाविद्यालय (आर्टस कॉलेज) के डीन के रूप में प्रो. साधना कोठारी ने आज पदभार ग्रहण किया। प्रो कोठारी ने इस अवसर पर उपस्थित छात्रों को आश्वस्त किया कि वे सभी पक्षों को साथ लेकर शैक्षणिक उन्नयन के लिए प्रभावी कदम उठाने में नहीं हिचकिचायेगी। प्रो. कोठारी ने छात्रों को विश्वास दिलाया कि वह स्वयं एवं सभी शिक्षकगण छात्रों के सर्वागीण विकास में न केवल अपना पुरा योगदान करेंगे वरन् उनकी समस्याओं को भी प्राथमिकता से हल करेंगे। उन्होंने अध्यापकों का आवाहान किया कि वे महाविद्यालय में इस प्रकार का शैक्षिणक वातावरण बनाये कि विद्यार्थी अपना पूरा ध्यान शिक्षा अर्जन के साथ-साथ कौशल विकास पर भी लगा सके।
मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय के सामाजिक विज्ञान एवं मानवीकी महाविद्यालय (आर्टस कॉलेज) के डीन के रूप में प्रो. साधना कोठारी ने आज पदभार ग्रहण किया। प्रो कोठारी ने इस अवसर पर उपस्थित छात्रों को आश्वस्त किया कि वे सभी पक्षों को साथ लेकर शैक्षणिक उन्नयन के लिए प्रभावी कदम उठाने में नहीं हिचकिचायेगी। प्रो. कोठारी ने छात्रों को विश्वास दिलाया कि वह स्वयं एवं सभी शिक्षकगण छात्रों के सर्वागीण विकास में न केवल अपना पुरा योगदान करेंगे वरन् उनकी समस्याओं को भी प्राथमिकता से हल करेंगे। उन्होंने अध्यापकों का आवाहान किया कि वे महाविद्यालय में इस प्रकार का शैक्षिणक वातावरण बनाये कि विद्यार्थी अपना पूरा ध्यान शिक्षा अर्जन के साथ-साथ कौशल विकास पर भी लगा सके।
विदित हो कि प्रो. साधना कोठारी सुखाडिया विश्वविद्यालय में भूगोल विभाग की वरिष्ठ प्रोफेसर है। कई विश्वविद्यालयों के बोर्ड व कमेटियों में वे सदस्य रह चुकी हैै। वे राजस्थान भूगोल परिषद् की अध्यक्ष भी रह चुकी है। मैसूर विश्वविद्यालय में उन्हे सन् 2012 में बेस्ट ज्योग्राफी टिचर अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है। उनकी भूगोल विषय पर पाँच पुस्तके भी प्रकाशित हो चुकी है। कई राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय सेमिनारों में उनके शोध कार्य को सराह गया है। प्रो. कोठारी अमेरिका, जर्मनी, दक्षिण कोरिया, नेपाल, मलेशिया आदि देशों में शोध पत्र प्रस्तुत कर चुकी है। उनके निर्देशन में 20 से अधिक छात्र-छात्राऐं अपनी पी.एच.डी. पुरी कर चुके है। वे वर्तमान में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की बोर्ड मेम्बर एवं सुखाडिया विश्वविद्यालय के फेकल्टी ऑफ एज्युकेशन की चेयरपर्सन भी है।
पदग्रहण के मौके पर कुलपति श्री जे.पी. शर्मा ने उन्हे बधाई दी एवं अपेक्षा की कि उनके नेतृत्व में महाविद्यालय सभी क्षेत्रों में विकास करेगा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal