अधिकारियों के समक्ष रखी उद्योगों की समस्याएं


अधिकारियों के समक्ष रखी उद्योगों की समस्याएं

विद्युत सप्लाई लाईन में फाॅल्ट आने अथवा ट्रांसफाॅर्मर का फ्यूज उडने पर ट्रांसफाॅर्मर की लोकेशन बताने में काफी परेशानी होती है। यदि विद्युत पोल की तर्ज पर ट्रांसफाॅर्मर पर भी विद्युत विभाग द्वारा नम्बर अंकित करवा दिये जावें तो काफी सुविधा हो जायेगी।“ उपरोक्त सुझाव मादडी औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमियों द्वारा यूसीसीआई में आयोजित औद्योगिक समस्या निराकरण शिविर के दौरान दिया गया। उदयपुर चैम्बर आॅफ काॅमर्स एण्ड इण्डस्ट्री द्वारा जिला उद्योग केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में औद्योगिक समस्या निराकरण शिव

 
अधिकारियों के समक्ष रखी उद्योगों की समस्याएं

विद्युत सप्लाई लाईन में फाॅल्ट आने अथवा ट्रांसफाॅर्मर का फ्यूज उडने पर ट्रांसफाॅर्मर की लोकेशन बताने में काफी परेशानी होती है। यदि विद्युत पोल की तर्ज पर ट्रांसफाॅर्मर पर भी विद्युत विभाग द्वारा नम्बर अंकित करवा दिये जावें तो काफी सुविधा हो जायेगी।“ उपरोक्त सुझाव मादडी औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमियों द्वारा यूसीसीआई में आयोजित औद्योगिक समस्या निराकरण शिविर के दौरान दिया गया। उदयपुर चैम्बर आॅफ काॅमर्स एण्ड इण्डस्ट्री द्वारा जिला उद्योग केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में औद्योगिक समस्या निराकरण शिविर का आयोजन यूसीसीआई भवन में किया गया।

शिविर के आरम्भ में अध्यक्ष हंसराज चौधरी ने शिविर में उपस्थित सभी सरकारी विभागों के अधिकारियों तथा शिविर में भाग लेने वाले उद्यमियों एवं व्यवसायियों का स्वागत किया। यूसीसीआई की समस्या निराकरण उपसमिति के चेयरमैन एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री आशीष छाबडा ने शिविर का संचालन करते हुए सबसे पहले एवीवीएनएल से सम्बन्धित समस्याओं को लिया।

मैसर्स कुन्दन स्विचगीयर्स द्वारा गत माह के दौरान विद्युत विभाग द्वारा बिना पूर्व सूचना के कई बार विद्युत सप्लाई बंद किये जाने की समस्याएं रखी। मैसर्स यूनीवर्सल केमीकल्स के सरदार कुलवन्त सिंह ने बताया कि विद्युत विभाग द्वारा बिल में फ्यूल सरचार्ज जोडा जा रहा है किन्तु बिल में गलती से कोडिंग लगकर नहीं आ रही है।

फाॅल्ट आने की स्थिति में लाईनमैन को ट्रांसफाॅर्मर की लोकेशन समझाने में काफी वक्त लगता है तथा इससे लाईनमैन को फाॅल्ट दुरूस्त करने में काफी वक्त लगता है। ट्रांसफाॅर्मर का फ्यूज उडने पर ठीक करने हेतु पूरी फीडर लाईन को बन्द कर दिया जाता है जिससे कम से कम 100 उद्योगों की पावर सप्लाई बन्द हो जाती है। इससे उद्यमियों को अनेक परेशानियों का सामना करना पड रहा है। साथ ही मादडी औद्योगिक क्षेत्र में बार-बार फाल्ट और ट्रिपिंग की समस्या आ रही है। इसके स्थाई समाधान के लिये नये जीएसएस निर्माण की मांग की गई ताकि उद्योगों को उच्च गुणवत्ता की निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित हो सके।

अध्यक्ष श्री हंसराज चौधरी ने मादडी में नया जीएसएस लगाने के लिये रीको के माध्यम से विद्युत विभाग को भूमि उपलब्ध कराने हेतु यूसीसीआई की ओर से सकारात्मक सहयोग प्रदान किये जाने का आश्वासन दिया।

शिविर में उपस्थित एवीवीएनएल के सहायक अभियन्ता एच.पी. शर्मा ने जानकारी दी कि मादडी औद्योगिक क्षेत्र में विद्युत सप्लाई लोड का बराबर डिस्ट्रीब्यूशन नहीं होने से बार-बार फाल्ट आने की समस्या आ रही है। शर्मा ने सप्लाई मादडी औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमियों को आश्वस्त किया कि एवीवीएनएल द्वारा औद्योगिक उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिष्चित करने के लिये प्रयास किये जा रहे हैं और औद्योगिक क्षेत्र में फाल्ट और ट्रिपिंग की समस्या के स्थाई समाधान के लिये नये जीएसएस के निर्माण के लिये एवीवीएनएल द्वारा जमीन आवंटित करने हेतु रीको को आवेदन भेजा गया है। जमीन मिलते ही मादडी औद्योगिक क्षेत्र में नये जीएसएस का निर्माण प्राथमिकता के आधार पर किया जायेगा। रीको से सम्बन्धित समस्याओं के क्रम में यूनिवर्सल केमिकल्स के सरदार कुलवंत सिंह ने मादडी इण्डस्ट्रीयल एरिया की रोड नंबर 5 पर रीको के ठेकेदार द्वारा जल निकासी हेतु पाइप लगाने का कार्य अधूरा छोड़ दिये जाने का प्रकरण रखा। रीको के अधिकारियों द्वारा जानकारी दी गयी कि उक्त कार्य शीघ्र पूरा करने हेतु ठेकेदार को पाबन्द किया जायेगा।

मादडी औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमियों द्वारा जानकारी दी गयी कि डोर-टू -डोर कचरा संग्रहण करने वाले ठेकेदार ने उद्योगों से कचरा एकत्रित करना बंद कर दिया है। रीको के अघिकारियों द्वारा जानकारी दी गयी कि ठेकेदार के टेण्डर की अवधि पूर्ण हो गयी है। इस कार्य हेतु नया टेण्डर शीघ्र ही जारी कर दिया जायेगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags