उदयपुर पुलिस की कार्यवाही : बलात्कार, शराब तस्करी, जानलेवा हमले और चोरी के फरार आरोपी गिरफ्तार


उदयपुर पुलिस की कार्यवाही : बलात्कार, शराब तस्करी, जानलेवा हमले और चोरी के फरार आरोपी गिरफ्तार

जिले के पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप के आदेश पर वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये गए अभियान में उदयपुर जिले में पुलिस की सक्रियता से दो दिनों में 8 से - 12 आदतन अपराधियों और फरार चल रहे मुजरिमो को सींखचों के पीछे धकेला है। जिसमे कल गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने एक वर्ष से फरार चल रहे बलात्कार के आरोपी एक व्यक्ति को तथा 12 वर्ष से फरार शराब तस्कर और एक होटल व्यवसायी पर जनलेवा हमले के 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया जबकि आज अम्बामाता थाना पुलिस ने लम्बे समय से फरार पांच चोरनियों की गैंग को गिरफ्तार किया है।

 

उदयपुर पुलिस की कार्यवाही : बलात्कार, शराब तस्करी, जानलेवा हमले और चोरी के फरार आरोपी गिरफ्तार

जिले के पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप के आदेश पर वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये गए अभियान में उदयपुर जिले में पुलिस की सक्रियता से दो दिनों में 8 से – 12 आदतन अपराधियों और फरार चल रहे मुजरिमो को सींखचों के पीछे धकेला है। जिसमे कल गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने एक वर्ष से फरार चल रहे बलात्कार के आरोपी एक व्यक्ति को तथा 12 वर्ष से फरार शराब तस्कर और एक होटल व्यवसायी पर जनलेवा हमले के 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया जबकि आज अम्बामाता थाना पुलिस ने लम्बे समय से फरार पांच चोरनियों की गैंग को गिरफ्तार किया है।

1 वर्ष से फरार बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना गोवर्धन विलास द्वारा 1 वर्ष से फरार बलात्कार की आरोपी को गिरफ्तार किया गया। एक साल पहले 21 जून को नठारा थाना (सराड़ा) निवासी एक व्यक्ति ने धीरज कटारा पुत्र मान सिंह मीणा के खिलाफ अपनी पुत्री का अपहरण एवं बलात्कार की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। तब से धीरज फरार चल रहा था। मुखबिर से प्राप्त सुचना के आधार पर पुलिस ने दबिश देकर धीरज कटारा को गिरफ्तार किया।

होटल व्यवसायी पर जानलेवा हमले के 6 आरोपी गिरफ्तार

दिनांक 22 जुलाई 2018 को हांडी होटल के मालिक हिम्मत सिंह पिता रघुनाथ सिंह पर 6 लोगो ने धारदार हथियारों और सरियो से जानलेवा हमला कर दिया था। इस प्रकरण में अज्ञात हमलावरों की खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी। पुलिस ने इस मामले में घटना में लिप्त 6 आरोपियों किशन पुत्र दल्ला मीणा, केशुलाल पुत्र रोड़ा मीणा, बाबूलाल पुत्र फूलचंद मीणा, कांतिलाल पुत्र केरा, ज्ञानेश्वर पुत्र मांगीलाल मीणा तथा रूपलाल पुत्र रोड़ा मीणा को गिरफ्तार किया।

Click here to Download the UT App

12 वर्ष से फरार शराब तस्कर को पकड़ा

पुलिस थाना गोवर्धनविलास ने करीब 12 वर्ष पुराने हरियाणा निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब तस्करी के प्रकरण में 620 कार्टून की अवैध शराब तस्करी के मामले में फरार स्थाई वारंटी भगोड़ा घोषित अपराधी शमशाद अली पिता नाथू खान निवासी गाज़ीपुर राजपुरा जिला पटियाला (पंजाब) को पंजाब से गिरफ्तार किया गया।

लम्बे समय से फरार चोरनियों की गैंग गिरफ्तार

अम्बामाता थानाधिकारी चेनाराम पचार ने बताया की चोरी और नकबजनी में लिप्त स्थायी वारंटी और लम्बे समय से फरार चल रही पांच चोरनियो की गैंग को पुलिस लम्बे समय से तलाश कर रही थी की मुखबिर से प्राप्त सुचना के आधार पर 80 फिट रोड अमर नगर से तारा पत्नी लक्ष्मीलाल कालबेलिया, श्यामा उर्फ़ श्यामू पत्नी प्रभु कालबेलिया, गीता पत्नी नारायण लाल कालबेलिया, रेखा पत्नी नारायण कालबेलिया एवं सोहनी पत्नी भेरूलाल कालबेलिया को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal