गुरूमुख सेवा संस्थान द्वारा शोभायात्रा
ग्राम शिशवी मे तपस्यारत श्री संत मनोहर गिरधारी जी महाराज के उदयपुर आगमन पर गुरूमुख सेवा संस्थान के द्वारा गुरूदेव को समर्पित अपनी भावनाओ को प्रकट करते हुए भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया।
ग्राम शिशवी मे तपस्यारत श्री संत मनोहर गिरधारी जी महाराज के उदयपुर आगमन पर गुरूमुख सेवा संस्थान के द्वारा गुरूदेव को समर्पित अपनी भावनाओ को प्रकट करते हुए भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया।
संस्थान के अध्यक्ष मनीष दक ने बताया कि सभी भक्तगणों ने बडे उत्साह के साथ इस आयोजन को आयोजित किया। अपने गुरू के पावन मिलनोत्सव में सभी भक्त, भजन,भक्ति,नृत्य, आरती में सराबोर थे।
21 स्वागत द्वार से शोभायात्रा बैंक तिराहा से प्रारम्भ होकर बापुबजार से सुरजपोल,धानमण्डी होकर नलवाया चोक पर सम्पुर्ण हुई।
इस शोभायात्रा में विभिन्न धर्माे के समाज सेवको द्वारा अलग-2 स्वागतद्वारो पर भक्तो को अल्पाहार वितरित किया गया तत्पश्चात शेजन प्रसादी का भी आयोजन किया गया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal