राजसमंद हत्याकांड के विरोध में निकाला जुलूस
उदयपुर में आज दोपहर को राजसमन्द में दो दिन पूर्व हुए जघन्य ह्त्या काण्ड और देश में लव जिहाद, गोरक्षा जैसे मुद्दों को लेकर समुदाय विशेष की हो रही ह्त्या व साम्प्रदायिक सोहार्द बिगाड़ने वालो और नफरत फैलाने वाले संगठनो के विरोध में आज हज़ारों युवा सड़कों पर आ गये। उदयपुर अंजुमन कमेटी के नेतृत्व में निकाले गए जुलुस के बाद मुख्यमंत्री के नाम संभागीय आयुक्त को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में साम्प्रदायिक सोहार्द बिगाड़ने और आपस में नफरत फैलाने वाले संगठनो के खिलाफ कारवाई, राजसमन्द हत्याकांड में मारे गए व्यक्ति के परिवार को मुआवजा व् आरोपित को फांसी की सजा की मांग की गयी है।
उदयपुर में आज दोपहर को राजसमन्द में दो दिन पूर्व हुए जघन्य ह्त्या काण्ड और देश में लव जिहाद, गोरक्षा जैसे मुद्दों को लेकर समुदाय विशेष की हो रही ह्त्या व साम्प्रदायिक सोहार्द बिगाड़ने वालो और नफरत फैलाने वाले संगठनो के विरोध में आज हज़ारों युवा सड़कों पर आ गये। उदयपुर अंजुमन कमेटी के नेतृत्व में निकाले गए जुलुस के बाद मुख्यमंत्री के नाम संभागीय आयुक्त को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में साम्प्रदायिक सोहार्द बिगाड़ने और आपस में नफरत फैलाने वाले संगठनो के खिलाफ कारवाई, राजसमन्द हत्याकांड में मारे गए व्यक्ति के परिवार को मुआवजा व् आरोपित को फांसी की सजा की मांग की गयी है।
उल्लेखनीय है की दो दिन पूर्व राजसमन्द में शम्भूलाल रेगर द्वारा पश्चिम बंगाल के रहने वाले अधेड़ अफ़राज़ुल की बेरहमी से मार कर जला दिया गया और घटना का वीडियो वायरल कर दिया गया था। उसके बाद से ही संभाग ही नहीं बल्कि देश भर में हत्यारे के खिलाफ आक्रोश फैला हुआ है। आज जुम्मे की नमाज़ के बाद उदयपुर अंजुमन कमेटी के नेतृत्व में युवकों द्वारा जुलुस निकाला गया।
शहर के हाथीपोल इलाके में जुम्मे की नमाज़ के बाद हज़ारों युवा जमा हो गए और नारे लगाते हुए चेटक होते हुए संभागीय आयुक्त कार्यालय पहुचे। रास्ते भर जुलुस में शामिल युवा नफरत फैलाने वाले संगठनों के विरोध में नारे बाजी करते रहे। बाद में संभागीय आयुक्त कार्यालय पहुचे और बाहर जम कर नारे बाजी की।
अंजुमन कमेटी के पदाधिकारी व् समाज के मोतबिर लोगों ने संभागीय आयुक्त भवानी सिंह देथा को ज्ञापन दिया जिसमे कहा गया कि, राजसमन्द में जिस तरह से शम्भूलाल रेगर द्वारा मुस्लिम व्यक्ति की ह्त्या करने के बाद भड़काऊ भाषणबाजी कर नफरत फैलाने के वीडियो वायरल कर उदयपुर संभाग का साम्प्रदयिक सोहार्द बिगाड़ने की कोशिश की गयी उससे मुस्लिमों में रोष व्याप्त है। देश में ऐसे संगठन है जो इस तरह की घटनाओं को बढ़ावा दे रहे है यह संगठन मेवाड़ और राजस्थान में भी सक्रिय है अतः ऐसे नफरत फैलाने वाले संगठनों के खिलाफ कारवाई की जाय।
इसके अलावा अंजुमन के पदाधिकारियों ने ज्ञापन में मुख्य मंत्री से मांग की है कि आरोपी शम्भूलाल रेगर के खिलाफ चालान जल्द पेश किया जाय कोर्ट की कारवाई फास्ट ट्रेक में चला कर फांसी की सजा दिलवाई जाय। मृतक के परिजनों को 50 लाख का मुआवजा दिलवाय जाय। साथ ही जो संगठन नफरत की राजनीति कर देश का माहौल खराब कर रहे है तथा देश में भय और डर का माहोल पैदा कर रहे है उन पर प्रतिबन्ध लगाया जाय।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal