आदिवासी संघ के स्थापना दिवस पर कार्यक्रम गुरुवार को
राजस्थान आदिवासी संघ का 47 वां स्थापना दिवस पर गुरुवार को केसरियाजी स्थित पगल्याजी प्रांगण में कार्यक्रम होगा। प्रदेश अध्यक्ष भूपतसिंह भगोरा के नेतृत्व में कार्यक
राजस्थान आदिवासी संघ का 47 वां स्थापना दिवस पर गुरुवार को केसरियाजी स्थित पगल्याजी प्रांगण में कार्यक्रम होगा। प्रदेश अध्यक्ष भूपतसिंह भगोरा के नेतृत्व में कार्यक्रम सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक चलेगा।
इसमें आदिवासी समाज में बढ़ती महंगाई के दौर में शादी-ब्याह के समय भारी मात्रा में सोने-चांदी के जेवर (रकम) मांगना समाज में बढ़ते अपराध है। जैसे हत्याएं, बलात्कार, व्याभिचार, शराब खोरी, अपहरण, आदि जैसी बुराइयां पनप रही हैं।
उनके रोकथाम के लिए विचार-विमर्श कर समाज के लिए कठोर कदम उठाने के लिए निर्णय किया जाएगा। 28 नियमों की समीक्षा की जाएगी। आज हमारे समाज के विशेष कर युवा पीढ़ी को जो संस्कार मिलने चाहिए वह नहीं मिलने से समाज की मर्यादा समाप्त होती जा रही है तथा युवा पीढ़ी भटकने की स्थिति में है।
आज राजस्थान आदिवासी संघ समाज के हित में अपने विचार एवं सुझाव देने के लिए इस बैठक में अधिक से अधिक संख्या में पधारने की कृपा करें और गांव में पेम्पलेट बंटवाकर आदिवासी भाइयों को जागरूक करने का प्रयास करें।
राजस्थान आदिवासी संघ के पदाधिकारी वैसात भाई खराड़ी, मेघराज तावड़, बंशीलालजी मीणा, सुखलाल अहारी, देवीलाल मीणा, महन्त ज्ञानगिरजी, अमृतलाल बोड़ात, गंगारामजी मीणा, पियुष खांट, पूनमचन्द कलासुआ, मणीलाल कलासुआ, धनेश्वर मीणा, हीरालालजी डामोर, लालजी भाई जगावत, धनराज अहारी, शंकरलाल कलासुआ, गोविन्दराम मीणा, सुरेन्द्र कटारा, सोहन परमार, लालदास कसौटा आदि की राजस्थान आदिवासी संघ के स्थापना दिवस पर उपस्थिति रहेगी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal