स्वतंत्रता दिवस पर इंटाली पंचायत में हुए विविध कार्यक्रम


स्वतंत्रता दिवस पर इंटाली पंचायत में हुए विविध कार्यक्रम

विद्यालय में सभी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं का सामूहिक प्रेड एवं पीटी प्रदर्शन किया

 
p

स्वतंत्रता दिवस पर इंटाली पंचायत में हुए विविध कार्यक्रम 76 वे स्वतंत्रता दिवस पर्व पर इंटाली के निरंजन नाथ आचार्य राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था प्रधान मनोज कुमार समदानी ने की मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत इंटाली की सरपंच अनु मेनारिया विशिष्ट अतिथि राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी मनीष कुमार पंचायत समिति प्रतिनिधि के प्रतिनिधि कमला शंकर मुकेश मेनारिया अभिभावक परिषद एवं भामाशाह सांवरिया लाल पटेल रामलाल जणवा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

विद्यालय में सभी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं का सामूहिक प्रेड एवं पीटी प्रदर्शन किया गया। ध्वजारोहण संस्था प्रधान मनोज कुमार समदानी ने किया देशभक्ति से ओतप्रोत रंगारंग प्रस्तुतियां छात्र-छात्राओं द्वारा दी गई साथ ही सनराइज पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा कोरोना महामारी के ऊपर लघु नाटिका प्रस्तुत की गई। इस कार्यक्रम में राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय इंटाली के अलावा बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय इटाली राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भील बस्ती सरस्वती उच्च प्राथमिक विद्यालय सनराइज उच्च प्राथमिक विद्यालय सभी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई।

कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र सिंह राव एवं रामेश्वर लाल जाट द्वारा किया गया इस अवसर पर भामाशाह श्यामसुंदर चौधरी के द्वारा विद्यालय में 51 इंची एलईडी टीवी भेंट की गई। बंसी लाल पुष्करणा द्वारा 10 सीलिंग फैन स्कूल के ही व्याख्याता सूरजमल जिनगर द्वारा अलमारी स्कूल को भेंट की गई। गांव के पंचायत भवन पर सरपंच अनु मेनारिया द्वारा ध्वजारोहण किया। राजकीय आदर्श चिकित्सालय आयुर्वेदिक औषधालय मातृभूमि माध्यमिक विद्यालय राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय चायला खेड़ा सहित सभी आंगनवाड़ी केंद्रों पर भी ध्वजारोहण किया गया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal