geetanjali-udaipurtimes

हिंदी दिवस पर हुए कार्यक्रम

देश में मनाये जा रहे हिन्दी दिवस के अवसर पर आज भारतीय लायन्स परिसंघ ने निकटवर्ती गांव मनोहरपुरा स्कूल के बच्चों के साथ हिीन्दी दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर परिसंघ की ओर से बच्चों को टी-शर्टएवं रोजमर्रा काम आने वाली वस्तुएं प्रदान की।

 | 
हिंदी दिवस पर हुए कार्यक्रम

देश में मनाये जा रहे हिन्दी दिवस के अवसर पर आज भारतीय लायन्स परिसंघ ने निकटवर्ती गांव मनोहरपुरा स्कूल के बच्चों के साथ हिीन्दी दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर परिसंघ की ओर से बच्चों को टी-शर्टएवं रोजमर्रा काम आने वाली वस्तुएं प्रदान की।

परिसंघ की प्रणिता तलेसरा ने बताया कि विद्यार्थियों ने कविताएं प्रस्तुत कर हिन्दी दिवस को सार्थक किया। बच्चों ने भी परिसंघ के पदाधिकारियों को हिन्दी दिवस के अवसर पर बनाये गये कार्ड एवं फूल भेंट किये।

इस अवसर पर परिसंघ की अध्यक्ष रंजना मेहता, योगेश पोखरना, डॉ. निर्मल कुमार बंसल , डॉ. शर्मिला बसंल, शकुन्तला पोखरना, सुनिता सेठिया, अनितमा एंव सुनील चित्तौड़ा, पूव डीआईजी खडग़ावत, सी.एन.कच्छावा, इन्दरसिंह मेहता, विमला खडग़ावत,टीना सेानी, स्कूल के अध्यक्ष महेन्द्र श्रीमाली, सचिव वर्षा पुरोहित, जी.एल.चौबीसा आदि मौजूद थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal