मुख्यमंत्री द्वारा प्रोजेक्ट उत्कर्ष की प्रदर्शनी का अवलोकन
राजस्थान सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने की उपलक्ष्य में बुधवार को जिले के गांधी ग्राउंड में सुराज प्रदर्शनी के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा प्रोजेक्ट उत्कर्ष की प्रदर्शनी का अवलोकन राजस्थान की मुख्यमंत्री माननीय वसुंधरा राजे, उच्च शिक्षा मंत्री माननीय किरण माहेश्वरी, महापौर श्री चन्द्र सिंह कोठारी जिला कलक्टर श्री रोहित गुप्ता, उपखण्ड अधिकारी गिर्वा श्री कम्मर-उल-जमानचौधरी, उपखंड अधिकारी मावली श्री जीतेन्द्र ओझा द्वारा किया गया।
राजस्थान सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने की उपलक्ष्य में बुधवार को जिले के गांधी ग्राउंड में सुराज प्रदर्शनी के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा प्रोजेक्ट उत्कर्ष की प्रदर्शनी का अवलोकन राजस्थान की मुख्यमंत्री माननीय वसुंधरा राजे, उच्च शिक्षा मंत्री माननीय किरण माहेश्वरी, महापौर श्री चन्द्र सिंह कोठारी जिला कलक्टर श्री रोहित गुप्ता, उपखण्ड अधिकारी गिर्वा श्री कम्मर-उल-जमानचौधरी, उपखंड अधिकारी मावली श्री जीतेन्द्र ओझा द्वारा किया गया।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने उपस्थित छात्राओं से वार्ता कर उनके भविष्य के लिए आशीर्वाद दी। साथ ही प्रोजेक्ट उत्कर्ष के सफल संचालन को लेकर इसे शिक्षा विभाग तथा विध्यार्थियों के लिए अब तक का सफल एवं साहसिक कदम बताया और कहा की उदयपुर जिले में शिक्षा विभाग का काम बहुत अच्छा चल रहा है।
प्रदर्शनी के दौरान मोइनी फाउंडेशन के निदेशक श्री विजय व्यास ने प्रोजेक्ट उत्कर्ष की प्रगति विवरण मुख्यमंत्री से साझा की और www quizacademy.org से लाभान्वित विध्यालयों और विध्यार्थियों का सांख्यिकी विवरण बताया। पिछले सत्र में उदयपुर के 316 विध्यालयों में प्रोजेक्ट उकतर्ष का संचालन प्रारम्भ किया गया था। प्रदर्शनी में जिला शिक्षा अधिकारी प्रथम श्री शिवजी गौड़, जिला शिक्षा अधिकारी द्वितीय श्री मधुसूदन व्यास अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी श्री वीरेंद्र पंचोली, एडीपीसी मोहम्मद इकबाल अतिरिक्त जिला समन्वयक श्रीमती मन्जु चौधारी एवम् प्रोजेक्ट समन्वयक श्री आयुष माहेश्वरी, श्री यतीश स्वर्णकार और श्री मोहम्मद रिजवान उपस्थित रहे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal