नो हॉन्किंग को उदयपुर शहर में बढ़ावा देने के लिए प्रयोग के तौर पर कुछ स्थानों का चयन किया जाएगा

नो हॉन्किंग को उदयपुर शहर में बढ़ावा देने के लिए प्रयोग के तौर पर कुछ स्थानों का चयन किया जाएगा
 

 
नो हॉन्किंग को उदयपुर शहर में बढ़ावा देने के लिए प्रयोग के तौर पर कुछ स्थानों का चयन किया जाएगा
उदयपुर एक सुंदर शहर है यहां पर बिना बात हॉर्न बजाने की आदतों पर धीरे-धीरे अंकुश लगाना चाहिए

उदयपुर 24 फरवरी 2020। रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा चलाए जा रहे हैं नो हॉन्किंग अभियान के अंतर्गत आज पुलिस उप अधीक्षक यातायात सुधा पालावत ने आज नो हॉन्किंग के होल्डिंग्स का लोकार्पण किया। इस अवसर पर रोटरी क्लब अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमावत ने सुधा पालावत का स्वागत किया तथा समाजसेवी सुषमा चंद्रायण भी इस अवसर पर उपस्थित थी। 

इस अवसर पर सुधा पालावत ने बोलते हुए कहा कि उदयपुर एक सुंदर शहर है यहां पर बिना बात हॉर्न बजाने की आदतों पर धीरे-धीरे अंकुश लगाना चाहिए ताकि इस शहर की पॉल्यूशन लेवल डाउन हो तथा खूबसूरत शहर और भी खूबसूरत हो सके। 

उन्होंने स्मार्ट सिटी के दौरान किए जा रहे विकास कार्यों के बीच में सड़कों की दुर्दशा और यातायात व्यवस्था को लेकर कहा कि इस पर सभी नागरिकों के सहयोग की आवश्यकता है हम ट्रैफिक को सुचारू चला सकते लेकिन हमारी अपनी कुछ सीमाएं उसी के अंतर्गत रहकर हमें सबको साथ लेकर चलना होता है। इस अवसर पर डॉ प्रदीप कुमावत ने यातायात व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था में विभिन्न सुझावों को दिया। 
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal